PBKS vs RCB: माइकल वॉन ने पंजाब की हार के बाद वसीम जाफर का उड़ाया मजाक, पूछा- कौन है इस टीम का बल्लेबाजी कोच?
Indian Premier League: आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 175 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवरों में 150 के स्कोर पर सिमट गई, जिससे टीम को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

Indian Premier League 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. आईपीएल के 16वें सीजन के 27वें लीग मुकाबले में पंजाब की टीम को जीत हासिल करने के लिए 175 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 150 रन बनाकर इस मैच में सिमट गई और उसे 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में पंजाब किंग्स की हार के बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल वॉन को एक बार फिर से वसीम जाफर की टांग खींचने का मौका मिल गया. वॉन ने मैच खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी थोड़ा कमजोर नजर आ रही है. क्या कोई जानता है इस टीम का बल्लेबाजी कोच कौन है?
The @PunjabKingsIPL batting looks a little fragile … Does anyone know who the batting Coach is @WasimJaffer14 😜😜 #IPL2023
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) April 20, 2023
माइकल वॉन ने अपने इस ट्वीट में वसीम जाफर को भी टैग किया. बता दें कि पंजाब किंग्स की टीम के लिए इस सीजन में बल्लेबाजी कोच की भूमिका पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर निभा रहे हैं और इसी कारण माइकल वॉन ने उनकी टांग खींचने के मिले मौके को पूरी तरह से भुनाया.
शिखर धवन की कमी टीम की बल्लेबाजी में साफतौर पर दिखी
पिछले 2 मुकाबलों में पंजाब किंग्स की टीम अपने कप्तान शिखर धवन के बिना खेलने उतरी है और इसी कारण टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद कमजोर नजर आ रहा है. शुरुआती 3 मुकाबलों में धवन ने टीम के बेहतर बल्लेबाजी करते हुए एक छोर से लगातार रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. शिखर ने इस सीजन में अभी तक खेले 4 मैचों में 116.50 के शानदार औसत के साथ कुल 233 रन अभी तक बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय साझेदारी भी देखने को मिली हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेलेंगे चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, खुद दिए संकेत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

