IPL 2023: महेंद्र सिंह धोनी क्यों हैं सबसे अलग कप्तान, अब मोईन अली ने बताई उनकी खासियत
Indian Premier League: चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा मोईन अली का बल्ले से इस सीजन कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है. अली ने 9 पारियों में 16.43 के औसत से कुल 115 रन ही बनाए हैं.
Indian Premier League 2023: आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम अभी तक निरंतरता के साथ प्रदर्शन करते हुए दिखाई दी है. सीएसके 14 में से 12 सीजन प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही. उनके इस प्रदर्शन का सबसे बड़ा श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाता है. जिनकी कप्तानी में कई खिलाड़ियों को अपने करियर में एक नई दिशा भी मिली है. इस सीजन इसका सबसे बड़ा उदाहरण अजिंक्य रहाणे हैं, जिनके बल्ले से अब तक शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.
अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर चेन्नई टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने भी बयान देते हुए बताया कि आखिर वह क्यों दूसरे कप्तानों से अलग हैं. मोईन ने अपने बयान में कहा कि धोनी के पास ऐसी कई खूबियां हैं, जो उन्हें बाकी कप्तानों से पूरी तरह अलग करती हैं. यदि कोई खिलाड़ी शुरुआती मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करता तो मेरे अनुसार उसे दूसरी टीमें ड्रॉप कर देती हैं. लेकिन वहीं धोनी उस खिलाड़ी पर भरोसा जताते हुए उसे लगातार मौके देना जारी रखते हैं. अधिकतर टीमें ऐसा करने का खतरा नहीं उठा पाती हैं.
Moeen Bhai in awe over our way of things! Watch him narrate his journey with the pride this year so far!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 22, 2023
Anbuden Diaries new episode out now 📹🔗#WhistlePodu #Yellove 🦁💛
मोईन अली ने चेन्नई टीम के माहौल को लेकर भी बात करते हुए कहा कि एक अच्छी टीम में प्रतिस्पर्धा भी अधिक होती है. आपको अपनी जगह बनाने के लिए मौके का इंतजार करना होता है. और ये मौके बार-बार नहीं आते हैं. आपको उसे भुनाने की जरूरत है. यदि खिलाड़ी को मौके नहीं मिलते तो उसकी मानसिकता में भी बदलाव आता है. ऐसे में कोच और कप्तान को उनसे बात करनी चाहिए. यहीं पर सीएसके काफी अलग टीम है जो लगातार ऐसे खिलाड़ियों से बात करते हुए उन्हें आत्मविश्वास देने का काम करती है.
इस सीजन अभी तक बल्ले से नहीं दिखा मोईन अली का जादू
आईपीएल के 16वें सीजन में मोईन अली का बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा है. हालांकि उन्होंने गेंदबाजी में टीम के लिए जरूर कुछ मैचों में अहम भूमिका निभाई है. मोईन ने अब तक इस सीजन 9 पारियों में 16.43 के औसत से कुल 115 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में मोईन ने 21.67 के औसत से 9 विकेट हासिल किए हैं.