IPL 2023: मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, कॉनवे को आउट कर पूरे किए 100 आईपीएल विकेट
CSK vs GT: टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट 178 रन बनाए. वहीं, गुजरात के लिए मोहम्मद शमी के अलावा राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट झटके.
![IPL 2023: मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, कॉनवे को आउट कर पूरे किए 100 आईपीएल विकेट IPL 2023 Mohammed Shami bowled out Devon Conway 100th IPL wicket know details IPL 2023: मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, कॉनवे को आउट कर पूरे किए 100 आईपीएल विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/31/7a20a1f29c3f53f4283e996849c26eb41680280760829428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami: आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट 178 रन बनाए. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य मिला है. वहीं, गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी के अलावा राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट झटके. जबकि जोशुआ लिटिल को 1 कामयाबी मिली.
आईपीएल में मोहम्मद शमी ने किया 100वां शिकार
बहरहाल, मोहम्मद शमी एक बेहद खास फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. दरअसल, मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट लिया. इस तरह मोहम्मद शमी आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. वहीं, इस मैच में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी ने ड्वेन कॉन्वे और शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ चमके
चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की बात करें तो ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 92 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 9 छक्के जड़े. इसके अलावा बाकी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सके. गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी के अलावा राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट झटके. राशिद खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. इसके अलावा जोशुआ लिटिल ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)