IPL 2023: इस सीज़न डॉट बॉल फेंकने में मोहम्मद शमी ने सिराज को पछाड़ा, जानें अब टॉप-5 में कौन-कौन शामिल
Most Dot Balls: आईपीएल 2023 में अब तक गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी सबसे ज़्यादा 119 डॉट बॉल फेंक चुके हैं. इस लिस्ट में अब आरसीबी के सिराज दूसरे नंबर पर हैं.
Most Dot Balls In IPL 2023: आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अलग ही लय में दिख रहे हैं. शमी अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में आरसीबी के मोहम्मद सिराज को भी पछाड़ दिया है. मोहम्मद शमी अब तक 119 डॉट बॉल फेंक चुके हैं, जबकि 112 डॉट गेंदों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
शमी ने अब आईपीएल 2023 के 9 मैचों में कुल 35 ओवर फेंके हैं, जिसमें 119 डॉट बॉल डाली हैं और कुल 17 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं आरसीबी के मोहम्मद सिराज भी टूर्नामेंट में 9 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने ने भी 35 ओवर डाले हैं, जिसमें उन्होंने 112 डॉट फेंकी हैं. वहीं सिराज अब 15 विकेट चटका चुके हैं.
आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़ (44 लीग मैचों तक)
- मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)- 9 मैच, 35 ओवर, 119 डॉट बॉल और 17 विकेट.
- मोहम्मद सिराज (आरसीबी)- 9 मैच, 35 ओवर, 112 डॉट बॉल और 15 विकेट.
- अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 9 मैच, 33 ओवर, 77 डॉट बॉल और 15 विकेट.
- एनरिक नॉर्किया (दिल्ली कैपिटल्स)- 8 मैच, 32 ओवर, 77 डॉट बॉल और 7 विकेट.
- तुषार देशपांडे (चेन्नई सुपर किंग्स)- 9 मैच, 33.2 ओवर, 76 डॉट बॉल और 17 विकेट.
मोम्महद शमी गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं और इस सीज़न उनकी टीम भी काफी शानदार फॉर्म में दिख रही है. टीम मौजूदा वक़्त प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर मौजूद है. टीम अब तक तक खेले गए 9 मैचों में 6 जीत चुकी है, वहीं टीम ने 3 मैच गंवाए हैं. गुजरात का नेट रनरेट +0.532 का है.
नोट- उपर लिखे गए सभी आंकड़े चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 3 मई को खेले जा रहे मैच को छोड़कर हैं.
ये भी पढ़ें....