IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया डॉट गेंदों का अर्धशतक, जानें अब तक टॉप-5 में कौन-कौन शामिल
Mohammed Siraj In IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने अब तक IPL 2023 में कुल 8 मैच खेले हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए वो 100 डॉट बॉल डाल चुके हैं.
![IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया डॉट गेंदों का अर्धशतक, जानें अब तक टॉप-5 में कौन-कौन शामिल IPL 2023 Mohammed Siraj have bowled most 100 dot ball in this season so far see top-5 list IPL 2023: मोहम्मद सिराज ने पूरा किया डॉट गेंदों का अर्धशतक, जानें अब तक टॉप-5 में कौन-कौन शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/b29141b3f9aaacdaef9cf334f001166c1682773958465582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Most Dot Ball In IPL 2023: आईपीएल 2023 में आरसीबी के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज अब तक शानदार लय में दिखाई दिए हैं. इस सीज़न वो अब तक 14 विकेट चटका चुके हैं. सिराज मौजूदा वक़्त में इस सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले अव्वल नंबर पर हैं. वहीं राशिद खान 14 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इसके अलावा सिराज ने अब तक टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 100 डॉट फेंक शतक पूरा कर लिया है.
ये हैं अब तक IPL 2023 में सबसे ज़्यादा डॉट बॉल फेंकने वाले गेंदबाज़
मोहम्मद सिराज ने अब तक IPL 2023 में कुल 32 ओवर फेंके हैं, जिसमें उन्होंने 100 डॉट गेंदें फेंकी हैं. वहीं गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वो अब तक 27 ओवर में कुल 88 डॉट गेंदें डाल चुके हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह 69 डॉट गेंदों के साथ तीसरे, वरुण चक्रवर्ती 69 डॉट गेंदें के साथ चौथे और भुवनेश्वर कुमार 67 डॉट गेंदों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा डॉट बॉल (केकेआर बनाम गुजरात मैच को छोड़कर)
- मोहम्मद सिराज (आरसीबी) - 100 (32 ओवर)
- मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस) - 88 (27 ओवर)
- अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स) - 69 (29 ओवर)
- वरुण चक्रवर्ती (केकेआर) - 69 (29.4 ओवर)
- भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद) - 67 (23 ओवर)
अब तक इस सीज़न ऐसा रहा मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
वहीं मोहम्मद सिराज की बात की जाए तो वो अब तक कुल 8 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 16.64 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.28 की और बॉलिंग स्ट्राइक रेट 13.71 का रहा है.
गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 73 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 29.92 की औसत से कुल 73 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.59 की रही है.
नोट- ये सभी 29 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मैच को छोड़कर लिखे गए हैं.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)