IPL 2023, Most Expensive Players Performances: इंडियन प्रीमियर लीग की धूम पूरे देश में मची हुई है. इस सीजन में अबतक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले फैंस को देखने को मिले हैं. इन्हीं मुकाबलों के बीच कई टीमों के लिए उनके महंगे विदेशी खिलाड़ियों ने टेंशन बढ़ा दी है. दरअसल, आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन में बड़ी बोलियां पाने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन अबतक औसत रहा है. टीम के लिए यह खिलाड़ी ही अब चिंता का सबब बने हुए हैं.


हैरी ब्रुक
13.25 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बिके हैरी ब्रुक का बल्ला अबतक खामोश ही रहा है. वह हैदराबाद की ओर से अबतक तीन मुकाबले खेल चुके हैं इन तीनों मैचों में उनका बल्ला नहीं चल सका है.


कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार आलराउंडर को मुंबई ने 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, अबतक हुए मुकाबले में ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से फ्लॉप साबित हुए हैं. ग्रीन मुंबई के लिए बड़ी टेंशन बन चुके हैं.


बेन स्टोक्स
चेन्नई सुपर किंग्स के अगले कप्तान माने जा रहे बेन स्टोक्स का बल्ला भी अबतक पूरी तरह से खामोश रहा है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चोटिल भी है और अगले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे. बेन ने चेन्नई की चिंता डबल कर दी है. उन्हें सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.


राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका के इस स्टार बल्लेबाज को दिल्ली कैपिटल्स ने 4.60 करोड़ रुपये में अपने टीम में शामिल किया था. रूसो इस सीजन बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. रूसो का खराब प्रदर्शन दिल्ली के हार का सबसे बड़ा कारण बन रहा है.   


सैम कुर्रन
आईपीएल 2023 में सबसे महंगे बिक सैम कुर्रन का प्रदर्शन भी पंजाब किंग्स के लिए अबतक औसत रहा है. उन्होंने एक मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. हालांकि 2 मुकाबले में वह टीम की जीत में बड़ी भूमिका नहीं निभा पाएं. पंजाब को कुर्रन से बड़ी उम्मीदे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी टीम के लिए और बेहतर करना होगा.  


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आईपीएल में पूरे हफ्ते दिखा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, रिंकू से लेकर जायसवाल तक सबने किया कमाल