Ab de villiers RCB Records IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने वाला है. इस बार पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला जाएगा. चेन्नई अनुभवी टीम रही है. जबकि गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन है. लिहाजा पहला मुकाबला टक्कर होगा. चेन्नई ने बेन स्टोक्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. इसका भी उसे फायदा मिला है. अगर आईपीएल के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो एबी डिविलियर्स इस मामले में काफी आगे नजर आते हैं. डिविलियर्स के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी डिविलियर्स किसी एक सीजन में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने आईपीएल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 228 रन बनाए थे. इस मामले में फाफ डु प्लेसिस दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2021 में 224 रन बनाए थे. डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 219 रन बनाए थे. 


गौरतलब है कि आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी थी. उसने फाइनल मैच में बैंगलोर को 8 रनों से हराया था. इस मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए थे. कोहली ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए थे. कोहली इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. डिविलियर्स तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 16 मैचों में 687 रन बनाए थे. डिविलियर्स ने इस सीजन में एक मुकाबले में 129 रन बनाए थे. यह इस सीजन का बेस्ट स्कोर रहा था. उन्होंने गुजरात के खिलाफ शतक जड़ा था. 


एक आईपीएल सीज़न में एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन -



  • 228 - एबी डिविलियर्स बनाम गुजरात लायंस (2016)

  • 224 - डुप्लेसिस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (2021)

  • 219 - वॉर्नर बनाम रॉयल चैलेंजर्स (2016)

  • 209 - कोहली बनाम गुजरात लायंस (2016)

  • 206 - राहुल बनाम मुंबई इंडियंस (2022)

  • 206 - केन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (2018)


यह भी पढ़ें : World Cup 2023: विश्व कप की रेस से बाहर हुआ मोहाली स्टेडियम! जानें क्यों यहां नहीं खेले जाएंगे मैच