IPL 2023, CSK vs GT, Chennai Super Kings, BARC: आईपीएल 2023 में अब तक 47 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सभी 10 टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने की होड़ लगी हुई है. लेकिन इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपने होम ग्राउंड चेपॉक से लेकर विपक्षी टीम के मैदान तक में काफी समर्थन मिल रहा है. किसी भी टीम का होम ग्राउंड हो, धोनी और चेन्नई के समर्थक वहां बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. उनका मानना है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है. हालांकि माही लगातार इस बात को नकार रहे हैं. सिर्फ मैदान पर ही नहीं टीवी पर भी चेन्नई के मुकाबले सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं.


बार्क की रिपोर्ट में खुलासा


ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस सीजन टीवी पर जो टॉप तीन आईपीएल मैच सबसे ज्यादा देखे गए हैं उनमें सभी चेन्नई के मैच शामिल थे. इसमें चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस, चेन्नई बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) और चेन्नई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) का मैच शामिल हैं. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीत थे. वहीं इस सीजन चार बार की आईपीएल विजेता टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है.


इस सीजन चेन्नई का प्रदर्शन


एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं और 5 में जीत हासिल की है, वहीं एक मैच बेनतीजा भी रहा है. 11 अंको के साथ टीम पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर है. 1-2 खिलाड़ियों को छोड़कर टीम के सभी प्लेयर शानदार फॉर्म में हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉनवे जहां चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं तो वहीं अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे और खुद कप्तान धोनी मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. दीपक चाहर की वापसी से टीम की गेंदबाजी को और धार मिली है. जडेजा, मोईन और तीक्षणा स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूती प्रदान कर रहे हैं. CSK के प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम 5वें खिताब को अपने नाम कर सकती है.


ये भी पढ़ें:


IPL: केएल राहुल का हर सीज़न 500 से ज्यादा रन बनाने का सिलसिला टूटा, 2018 से लगातार कर रहे थे ये कारनामा


WTC फाइनल में ये खिलाड़ी ले सकते हैं KL Rahul की जगह, लिस्ट में IPL 2023 के कई धुरंधर शामिल