Orange And Purple Cap IPL 2023: आईपीएल 2023 के लीग मैच अब खत्म होने की कगार पर हैं. टूर्नामेंट में कुल 70 लीग मैच खेले जाने हैं, जिसमें 59 खेले जा  चुके हैं. आज (14 मई) को 60वां मैच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में अब तक पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस बेहद दिलस्प दिखी है. गुजरात के राशिद खान और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के बीच पर्पल कैप अपने नाम करने की रेस लगी हुई है. वहीं दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप से सिर्फ एक कदम दूर हैं. 


पर्पल कैप के लिए बेहद दिलचस्प है रेस


पर्पल कैप के लिए बेहद ही दिलचस्प रेस देखने को मिल रही है. पहले ये रेस तेज़ गेंदबाज़ों के बीच थी, लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ स्पिनर्स पर्पल कैप पर कब्ज़ा करते हुए दिख रहे हैं. मौजूदा वक़्त में गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान 23 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. 


वहीं राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 21 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. इसके अलावा मुंबई के स्पिनर पीयुष चावला 19 विकेट के साथ तीसरे और गुजरात के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी व चेन्नई सुपर किंग्स के पेसर तुषार देशपांडे भी 19-19 विकेट के साथ क्रमश: चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. 


ऑरेंज कैप से सिर्फ एक कदम दूर यशस्वी जायसवाल


वहीं ऑरेंज कैप की लिस्ट में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस लंबे वक़्त से सबसे आगे चल रहे हैं. लेकिन अब, राजस्थान के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म दिखाते हुए उनके बेहद ही करीब पहुंच गए हैं और ऑरेंज अपने सिर सजान के लिए सिर्फ 2 रन पीछे हैं. 


फाफ डु प्लेसिस अब तक 11 मैचों में 576 और यशस्वी जायसवाल 12 मैचों में 575 रन बना चुके हैं. वहीं आरसीबी और राजस्थान की टीमें आज (14 मई) जयपुर में आमने सामने होंगी. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज अपने पास बनाए रखते हैं या फिर यशस्वी अपने नाम करते हैं. 


ऑरेंज कैप की इस लिस्ट में मुंबई के सूर्यकुमार यादव 479 रनों के साथ तीसरे, गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल 475 रनों के साथ चौथे और चेन्नई सुपर किंग्स के डेवोन कॉन्वे 468 रनों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 


 ये भी पढ़ें...


IPL 2023: हार्दिक पांड्या हैं चोटिल! मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्यों नहीं की गेंदबाजी? कोच ने बताई वजह