Kapil Dev On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच आज आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसी के चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी यह आखिरी मुकाबला हो सकता है. इस सीजन की शुरुआत होने से पहले ही यह चर्चा लगातार देखने को मिली कि धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल को अलविदा कह देंगे.
अब इस सवाल को लेकर पूर्व भारतीय विश्व विजेता कप्तान कपिल देव की प्रतिक्रिया काफी तेजी से वायरल हो रही है. कपिल देव ने एबीपी लाइव पर दिए अपने बयान में कहा कि धोनी पिछले 15 सालों से आईपीएल खेल रहे हैं. ऐसे में हम सिर्फ यहां धोनी की ही बात क्यों कर रहे हैं? उन्होंने अपना काम कर दिया और अब हम उनसे क्या चाहते हैं? क्या हम चाहते वह पूरी जिंदगी खेलते रहें, जो होने वाला नहीं है.
कपिल देव ने अपने बयान में आगे कहा कि हमें धोनी का आभार व्यक्त करना चाहिए कि वह पिछले 15 साल से लगातार आईपीएल खेल रहे हैं. वह अगले सीजन खेले या नहीं. लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से पहले ही काफी कुछ साबित कर दिया है. इस सीजन भले ही वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन वह अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में कामयाब रहे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खेल में कप्तान की कितनी अधिक अहमियत है.
धोनी ने कहा अभी इस पर फैसला लेने के लिए काफी समय
धोनी से जब इस सीजन के दौरान उनके संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया था, तो उन्होंने साफ कह दिया कि इस फैसले के लिए अभी उनके पास काफी समय है. धोनी ने यह बयान क्वालीफायर 1 मुकाबले में जीत के बाद दिया था. उन्होंने कहा था कि मुझे नहीं पता. मेरे पास फैसला लेने के लिए अभी 8-9 महीने हैं. मिनी ऑक्शन दिसंबर के आसपास होगी. तो अभी इसके लिए क्यों टेंशन ली जाए. मेरे पास अभी इसके लिए पर्याप्त समय है.
यह भी पढ़ें...