IPL 2023: धोनी के नाम दर्ज होगा बतौर कप्तान एक और रिकॉर्ड, CSK के लिए करेंगे 200वें मैच में कप्तानी
MS Dhoni: आईपीएल इतिहास में किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने अब तक 199 मैचों में चेन्नई की टीम के लिए कप्तानी की है.
MS Dhoni New Record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का जलवा प्रत्येक सीजन में देखने को मिला है. धोनी अब आईपीएल के 16वें सीजन में जब राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से बतौर कप्तान उतरेंगे तो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. धोनी IPL इतिहास में किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन जायेंगे.
साल 2008 में खेले गए पहले सीजन से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 199 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 120 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि 78 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. धोनी की ही कप्तानी में चेन्नई की टीम ने अब तक 4 बार IPL के खिताब के अपने नाम किया है. इसके अलावा टीम ने 9 बार फाइनल तक का सफर भी तय किया है.
किसी एक टीम के लिए सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने के मामले में धोनी के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अब तक टीम के लिए 145 मैचों में कप्तानी की है. इसके बाद तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के 140 मैचों में कप्तानी की है.
बतौर कप्तान IPL में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर
IPL में महेंद्र सिंह धोनी ने एक सीजन के लिए पुणे सुपरजायंट्स टीम की भी कप्तानी की है, जब चेन्नई की टीम को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था. आईपीएल में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन बनाने के मामले में धोनी दूसरे नंबर पर हैं. धोनी के नाम पर 213 मैचों में 40.19 के औसत से 4582 रन हैं. जिसमें 22 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. इस मामले में पहले नंबर पर आरसीबी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जिनके नाम पर 4881 रन बतौर कप्तान दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
PHOTOS: पिता चलाते थे ऑटो, मां दूसरे घर जाकर करती थीं काम, कुछ ऐसी है RCB के मोहम्मद सिराज की कहानी