IPL 2023: चेज़ करते हुए एमएस धोनी ने पूरे किए 100 छक्के, 20वें ओवर के इस रिकॉर्ड पर भी किया कब्ज़ा
MS Dhoni: IPL में रनों का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में धोनी ने 3 छक्के लगाए थे.
MS Dhoni in IPL: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2023 में शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. हर मैच में उनके बल्ले से शानदार पारियां निकल रही हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए भी धोनी ने बेहतरीन पारी को अंजाम दिया. उन्होंने 17 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्के लगाकर नाबाद 32 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के साथ-साथ उन्होंने आईपीएल में रनों का पीछा करते हुए 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही धोनी ने टूर्नामेंट के 20वें ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया.
20वें ओवर में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं धोनी
आईपीएल में 20वें ओवर में बल्लेबाज़ी करते हुए धोनी सबसे ज़्यादा छक्क लगाने वाले खिलाड़ी हैं. टूर्नामेंट में अब तक 20वें ओवर में उनके बल्ले से कुल 57 छक्के निकल चुके हैं. इस लिस्ट में कीरोन पोलार्ड 33 छक्कों के साथ दूसरे, रवींद्र जडेजा 26 छक्कों के साथ तीसरे, हार्दिक पांड्या 25 छक्कों के साथ चौथे और रोहित शर्मा 23 छक्कों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
2023 में जमकर चल रहा है धोनी का बल्ला
आईपीएल के इस सीज़न अब तक धोनी का बल्ला खूब चला है. अब तक खेले गए चार मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 214.81 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं. इस दौरान वो 2 बार नाबाद लौटे हैं. 41 वर्षीय धोनी ने अब तक कुल 27 गेंदें खेली हैं, जिसमें उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. इस दौरान धोनी सिर्फ एक बार ही आउट हुए हैं.
अब तक ऐसा रहा धोनी का आईपीएल करयिर
महेंद्र सिंह धोनी अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 238 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 209 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 39.34 की औसत और 135.78 के स्ट्राइक रेट से 5036 रन बनाए हैं. अब तक उनके बल्ले से कुल 24 अर्धशतक निकल चुके हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 84 रनों का रहा है. धोनी ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 348 चौके और 235 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...