IPL 2023, Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants: आईपीएल 2023 में 3 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा. सीएसके को पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी. जबकि लखनऊ की टीम अपना ओपनर मैच दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 50 रन से जीतने में सफल रही. इस मुकाबले में चेन्नई की टीम पलटवार करना चाहेगी. चार साल बाद यह पहला मौका होगा जब सीएसके की टीम अपने होम क्राउड के सामने खेलेगी. इस मैच में एमएस धोनी के खेलने पर संदेह है. 


धोनी के खेलने पर संदेह


लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धोनी के अपने होम ग्राउंड पर खेलने पर संदेह है. आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले उनके घुटने में चोट लग गई थी. जिसके बाद धोनी का पहले मैच में खेलना मुश्किल लग रहा था. लेकिन इसके बावजूद धोनी खेले. लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में धोनी ने ज्यादातर सिंगल रन लिए थे. इससे लग रहा था की वह चोट से अभी तक पूरी तरह उबरे नहीं हैं. लेकिन लखनऊ के खिलाफ उनके न खेलने पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कुल मिलाकर धोनी को चेपॉक में टीम का नेतृत्व करते हुए देखा जा सकेगा. 


पिछले मैच में मिली थी हार


31 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली थी. इस मुकाबले सीएसके ने 178 रन स्कोर किया था. गुजरात ने 179 रन का टारगेट पांट विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया था. चेन्नई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन 92 रन की पारी खेली थी. फैंस को उम्मीद है कि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी वैसी ही इनिंग्स खेलेंगे. ऋतुराज ने उस मुकाबले में 9 छक्के और चार चौके लगाए थे. वहीं, बेन स्टोक्स को दूसरे मैच में अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिलेगा. आईपीएल मिनी ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. चेन्नई की पिच स्पिन को मदद करती है ऐसे में सीएसके को एक अतिरिक्त स्पिनर को मौका देना होगा. 


य़ह भी पढ़ें:


Photos: नादिया का ओवर मेक-अप देख खुश नहीं थे शाहिद अफरीदी, लेकिन जब सादगी देखी तो मर मिटे बूम-बूम...