MS Dhoni IPL Recrod: आईपीएल के 16वें सीजन का छठा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से शिकस्त दी. सीएसके ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 217 रन बनाए. वहीं जीत के लिए 218 रन का टारगेट हासिल करने उतरी लखनऊ की टीम 7 विकेट पर 205 रन बना सकी. आईपीएल 2023 में यह चेन्नई सुपर किंग्स की पहली जीत है. लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध हुए इस मुकाबले में सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने खास उपलब्धि हासिल की. 


धोनी पहले भारतीय बल्लेबाज


लखनऊ के खिलाफ मैच में एमएस धोनी ने अपने आईपीएल करियर में 5 हजार रन पुरे किए. गेंदों के हिसाब से अगर देखा जाए तो धोनी भारत की तरफ से आईपीएल में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. धोनी ने 3691 गेंद पर आईपीएल में 5 हजार रन पूरे किए हैं. वैसे आईपीएल में गेंदों के हिसाब से भारत की तरफ से सबसे तेज 5 हजार रन पूरे करने का कीर्तिमान सुरेश रैना के नाम है. मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने 3619 गेंदों पर 5 हजार रन पूरे किए थे. 


ऐसा है धोनी का IPL रिकॉर्ड


एमएस धोनी आईपीएल के पहले सीजन में बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े थे. आईपीएल 2022 के हाफ सीजन को अगर छोड़ दिया जाए तो धोनी ही सीएसके के कप्तान रहे हैं. हालांकि साल 2016 में जब सीएसके पर 2 साल का बैन लगा तब वह टीम के कप्तान नहीं थे. तब धोनी 2 साल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे. धोनी आईपीएल में अब तक 236 मैच खेल चुके हैं. इन 236 मैचों की 208 पारियों में 5004 रन बनाए हैं. इस लीग में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज हैं. आईपीएल में धोनी का सर्वाधिक स्कोर 84 रन नॉट आउट है. वह आईपीएल में 347 चौके और 232 छक्के भी लगा चुके हैं. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: एमएस धोनी ने चेपॉक में लगाया गगनचुंबी छक्का..., तो स्टैंड में झूम उठे फैंस, देखें Video