MS Dhoni Knee Injury: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का घुटना बुरी तरह से चोटिल है. इसके बावजूद वह आईपीएल 2023 में अपनी टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं. उनके चोटिल घुटने की फोटो 14 मई को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान वायरल हो गई. दरअसल सीएसके ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन का आखिरी मैच खेला. इस मुकाबले के बाद धोनी ने मैदान का चक्कर लगाते हुए चेपॉक में मैच देखने आए दर्शकों के साथ यादगार पल साझा किए. जब वह अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ मैदान का चक्कर लगा रहे थे तो उनके बाएं पैर के घुटने पर आइस पैक बंधा था. जिसके बाद यह साफ हो गया कि उनका घटना चोटिल है.
धोनी कर चुके हैं पुष्टि
हाल ही में एमएस धोनी ने कहा था कि वह ज्यादा दौड़ नहीं सकते हैं. उनका काम आकर गेंद को हिट करना है. तब धोनी शायद अपनी इस घुटने की चोट की तरफ इशारा कर रहे थे. 10 मैच को माही ने दिल्ली के खिलाफ मैच में 9 गेंद पर 20 रन की पारी खेली थी. वैसे एमएस धोनी विकेट के बीच चीते जैसी दौड़ लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस सीजन में वह घुटने की चोट के चलते ज्यादा सिंगल्स नहीं लिए हैं. इसके अलावा वह कई मैचों में बहुत बाद में बैटिंग करने आए हैं. ये सब उनके चोटिल घुटने की वजह से होता रहा है. कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद उनके घुटने पर बंधा आइस पैक देख कई क्रिकेट फैंस ने भावुक ट्वीट भी किए.
बेहतरीन फॉर्म में हैं धोनी
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धोनी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने इस सीजन में निचले क्रम में बैटिंग करते हुए 13 मैचों की 9 पारियों में 7 बार नॉटआउट रहते हुए 196.00 के स्ट्राइक रेट के साथ 98 रन बनाए हैं. इस सीजन में धोनी ने चौकों से ज्यादा छक्के जड़े हैं. वह आईपीएल 2023 में अब अब तक 3 चौके और 10 छ्क्के लगा चुके हैं. कुल मिलाकर इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहतर रहा है. चेन्नई की टीम का प्लेऑफ में पहुंचना तय है. सीएसके की टीम इस सीजन का अपना आखिरी मुकाबला 20 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें...