Watch: RCB के खिलाफ खराब फील्डिंग से मोईन अली पर गुस्साए एमएस धोनी, वायरल हुआ कैप्टन कूल का रिएक्शन
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में मोईन अली की खराब फील्डिंग पर सीएसके के कैप्टन कूल MS Dhoni गुस्से में आ गए और उनका यह रिएक्शन वायरल हो गया.
![Watch: RCB के खिलाफ खराब फील्डिंग से मोईन अली पर गुस्साए एमएस धोनी, वायरल हुआ कैप्टन कूल का रिएक्शन IPL 2023 MS Dhoni loses his cool in CSK vs RCB match after Moeen Ali's misfield captain cool's reaction viral Watch: RCB के खिलाफ खराब फील्डिंग से मोईन अली पर गुस्साए एमएस धोनी, वायरल हुआ कैप्टन कूल का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/f3088219ea283dd10d185d6122af662b1681806382448582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MS Dhoni's Viral Reaction: महेंद्र सिंह धोन को हमेशा ही उनका शांत नेचर के लिए जाना जाता है. लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एमएस धोनी का गुस्से भरा रिएक्शन देखने को मिला. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान अपनी टीम को ऑलराउंडर मोईन अली पर खराब फील्डिंग के चलते गुस्सा गए. धोनी का यह गुस्से भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
खराब फील्ड़िंग से नाराज़ एमएस धोनी
पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर यह वाक़या हुआ. चेन्नई की ओर से तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना गेंदबाज़ी करा रहे थे. ओवर की आखिरी गेंद पर RCB के बल्लेबाज़ वेन पार्नेल ने एक्ट्रा कवर की ओर शॉट लगाया और एक रन लेने के लिए भागे. इस दौरान मोईन अली फील्डिंग के दौरान कुछ लड़खड़ाते हुए दिखे. इस गेंद पर रन आउट का चांस बन रहा था, लेकिन जब तक मोईन अली गेंद धोनी को गेंद फेंकी, बल्लेबाज़ क्रीज़ पूरी कर चुका था. मोईन अली की इस फील्डिंग के बाद धोनी कुछ गुस्से में दिखाई दिए. धोनी का यह गुस्से भरा रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
— Billu Pinki (@BilluPinkiSabu) April 18, 2023
चेन्नई ने मैच में मारी बाज़ी
चेन्नई और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बोर्ड पर लगाए. टीम की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज़ ड्वेन कॉन्वे ने 45 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 192.59 की औसत से 52 रन बनाए
रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन ही बना सकी. टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 211.11 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 76 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. हालांकि दोनों की ही पारियां टीम को जीत की दहलीज़ तक नहीं पहुंचा सकीं.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)