MS Dhoni's Record vs KKR: आईपीएल 2023 का 33वां लीग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे से होगा. इस मैच के ज़रिए दोनों ही टीमें अपना-अपना सातवां मैच खेलेंगी. चेन्नई अब तक 6 में 4 जीत हासिल कर चुकी है, जबकि केकेआर 6 में से सिर्फ 2 मैच जीतने में ही कामयाब रही है. इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर सभी की नज़रें रहेंगी. धोनी केकेआर के खिलाफ शानदार फॉर्म में दिखते हैं. आइए जानते हैं अब तक कोलकाता के खिलाफ उनके आंकड़े कैसे हैं. 


केकेआर के खिलाफ जमकर चलता है एमएस धोनी का बल्ला


महेंद्र सिंह धोनी अब तक आईपीएल में केकेआर के खिलाफ कुल 25 पारियों में बल्लेबाज़ी कर चुके हैं. इन पारियों में धोनी ने कुल 416 गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 42.4 की औसत और 132.5 के स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं. इसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 66 रनों का रहा है. वहीं उन्होंने 39 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. 


इतने बार हुए आउट


कुल 25 पारियों में धोनी ने केकेआर के खिलाफ 13 बार अपना विकेट गंवाया है. वहीं उन्होंने 32.5 प्रतिशत डॉट बॉल खेली हैं. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में धोनी केकेआर के खिलाफ एक भी बार आउट नहीं हुए थे. उन्होंने आईपीएल-15 में कोलकाता के खिलाफ एक पारी में बल्लेबाज़ी की थी, जिसमें 38 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली थी. 


इस आईपीएल भी दिख रहा है शानदार फॉर्म


आईपीएल 16 में अब तक धोनी शानदार फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुछ शानदार पारियां खेली हैं. इसमें उनका हाई स्कोर नाबाद 32 रनों का रहा है. इस सीज़न धोनी 59 की औसत से 59 रन बना चुके हैं. केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में भी फैंस धोनी से एक और शानदार पारी की उम्मीद कर रहे हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


RR vs RCB: संदीप के आगे कोहली फ्लॉप, हसरंगा की गेंदों पर नहीं चलता संजू का बल्ला; राजस्थान-बैंगलोर मैच से पहले 10 दिलचस्प फैक्ट्स