Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 41वां लीग मुकाबला काफी रोमांचक तरीके से खत्म हुआ. पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 4 विकेट से मात दी. 201 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब की टीम ने 19 ओवरों के खत्म होने पर 192 रन बना लिए थे. इसके बाद आखिरी ओवर में उन्हें जीत के लिए 9 रन बनाने थे, जिसमें 5 गेंदों में उन्होंने 6 रन बनाए, इसके बाद आखिरी गेंद पर सिकंदर रजा ने 3 रन बनाते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.


इस मैच में हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इस चीज के लिए तैयार रहना चाहिए कि क्या किया जाना है. जब हम इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय आखिरी के ओवरों में हम 10 से 15 रन बना सकते थे. हमारी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार होना चाहिए. इस पिच पर धीमी गति की गेंद थोड़ा अच्छी साबित हो रही थी.


धोनी ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि 200 का स्कोर इस पिच पर काफी बेहतर था. हमने मैच में 2 ओवर काफी खराब गेंदबाजी की. हम जानते थे कि हालात अच्छे हैं लेकिन इसके बावजूद हमने गेंदबाजी अच्छी नहीं की. पथिराना ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की. हमें इस मैच में पहले 6 ओवरों में और अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी.






पंजाब के लिए लिविंगस्टन ने बनाया मैच, सिकंदर ने किया अंत


पंजाब किंग्स की टीम 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मैच में पिछड़ते हुए भी नजर आई. लेकिन लियम लिविंगस्टन की 24 गेंदों में 40 रनों की धुआंधार पारी और उसके बाद सिकंदर रजा ने अंत में आकर सिर्फ 7 गेंदों में 13 रन बनाते हुए टीम को एक रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ पंजाब अब पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर पहुंच गई है.


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma Birthday: ड्रेसिंग रूम से लेकर होटल रूम तक, हर जगह डांस कर चुके हैं रोहित, युवराज ने शेयर किया फनी वीडियो