(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उठाया सवाल! बताया भविष्य में क्यों होगी दिक्कत
Arjun Tendulkar MI: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने मुंबई के गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर के बॉलिंग एक्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि अर्जुन को क्या सुधार करना चाहिए.
Arjun Tendulkar Mumbai Indians IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू किया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए दो मैच खेले हैं. अर्जुन की बॉलिंग की कई क्रिकेटर्स ने तारीफ की है. लेकिन पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने उनकी बॉलिंग को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लतीफ का कहना है कि अर्जुन को बॉलिंग एक्शन में सुधार की जरूरत है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो भविष्य में दिक्कत हो सकती है. अर्जुन घरेलू मैचों में मुंबई के लिए खेलते हैं. जबकि आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं.
राशिद लतीफ ने अर्जुन को बॉलिंग में सुधार करने की सलाह दी है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक लतीफ ने कहा, ''वह अभी शुरुआती स्टेज में है. उसे अभी बहुत मेहनत करने की जरूरत है. उसका एलाइनमेंट ठीक नहीं है. वह गेंद को ज्यादा रफ्तार नहीं दे पाएगा. अगर उसे सही सलाह मिली तो वह अपनी बॉलिंग में पेस बढ़ा सकता है. इसमें कोचिंग का अहम रोल होगा.''
उन्होंने कहा, ''आपका बेस मजबूत होना चाहिए. उसका बैलेंस सही नहीं है. यह बॉलिंग में पेस को प्रभावित करता है. लेकिन वह अभी शुरुआती स्टेज में है तो वह 135 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे गेंद फेक सकता है. वह अच्छा बल्लेबाज भी है. वह 2-3 सालों में अच्छा खिलाड़ी बन सकता है. अगर वह किसी और फ्रेंचाईजी के लिए खेल रहा होता तो उसका एटीट्यूड कुछ अलग होता. अभी उसके पिता (सचिन तेंदुलकर) भी ड्रेसिंग रूम का हिस्सा हैं.''
अगर अर्जुन के ओवर ऑल प्रोफेशनल करियर पर नजर डालें तो वह शुरू हो चुका है. लेकिन अभी अनुभव की कमी है. अर्जुन ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 12 विकेट झटके हैं. वे लिस्ट ए के 7 मैचों में 8 विकेट ले चुके हैं. अगर उनके ओवर ऑल टी20 परफॉर्मेंस को देखें तो वह भी अच्छा रहा है. अर्जुन ने 11 टी20 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं. वे बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. अर्जुन ने 7 फर्स्ट क्लास मैचों में 223 रन बनाए हैं. उन्होंने एक शतक भी जड़ा है.
यह भी पढ़ें : IPL 2023: बैंगलोर-चेन्नई मैच में धोनी को बेटी जीवा ने किया चीयर, देखें वायरल वीडियो