IPL 2023: हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- MI मेरा पहला प्यार, और...
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस मेरे लिए बेहद खास है, यह मेरे लिए पहले प्यार की तरह है.
Hardik Pandya On Mumbai Indians: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, आईपीएल 2023 में भी हार्दिक पांड्या की कप्तानी गुजरात टाइटंस का शानदार प्रदर्शन जारी है. इस वक्त गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में 12 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है. हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा अपनी कप्तानी से खासा प्रभावित किया है. वह लगातार अपनी शानदार कप्तानी की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस मेरे लिए बेहद खास है- हार्दिक पांड्या
बहरहाल, अब हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस मेरे लिए बेहद खास है... यह मेरे लिए पहले प्यार की तरह है. गुजरात टाइटंस के कप्तान जियो सिनेमा पर खास बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. साथ ही उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस किस तरह उनके लिए बेहद खास टीम है और मुंबई इंडियंस से उनका कितना लगाव रहा है.
Hardik Pandya (in JioCinema) said "Mumbai Indians has been a special team for me, it has been like my first love". pic.twitter.com/OTWOivTFio
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 5, 2023
लंबे वक्त तक मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं हार्दिक पांड्या
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे कामयाब टीम है. इस टीम ने सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. दरअसल, हार्दिक पांड्या लंबे वक्त तक रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे. हार्दिक पांड्या आईपीएल 2015 से आईपीएल 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. इस टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन खेल का नजारा पेश कर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. वहीं, मुंबई इंडियंस की कामयाबी में हार्दिक पांड्या का बड़ा योगदान माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
RR vs GT: राजस्थान ने जीता टॉस, जेसन होल्डर बाहर, इस दिग्गज की हुई एंट्री, ऐसी है प्लेइंग इलेवन