IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए जोफ्रा आर्चर
Jofra Archer: मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट हो चुके हैं. 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में उनकी वापसी लगभग तय है.
![IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए जोफ्रा आर्चर IPL 2023 Mumbai Indians fast bowler Jofra Archer is set to return for clash against Rajasthan Royals know details IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले MI के लिए आई अच्छी खबर, पूरी तरह फिट हुए जोफ्रा आर्चर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/26/8bb5c1dba0f4ef858b095ddf46fd74ae1682512214500582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jofra Archer Fitness: आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस अपना अगला मैच 30 अप्रैल, रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर पूरी तरह फिट हो गए हैं और अगले मैच में उनका टीम में शामिल होना लगभग तय है. आर्चर टूर्नामेंट में अनुपस्थित रहने के बीच अपनी दाहिनी कोहनी की मामूली सर्जरी के लिए बेल्जियम गए थे. MI के कोच मार्क बाउचर ने आर्चर की चोट को छोटी इंजरी बताया था.
बीती 22 अप्रैल, रविवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में आर्चर टीम का हिस्सा थे. वहीं, इसके बाद 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में वो प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे. स्पेशलिस्ट के मूल्यांकन के बाद भारत के लिए रवाना होने से पहले आर्चर की मामूली प्रक्रिया हुई. 25 महीनों में आर्चर की छठी सर्जरी उन्हें दो से 2 से 4 हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर कर देगी, अगर यह सफल रही तो उनकी वापसी होगी.
राजस्थान के खिलाफ तय है वापसी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच मिस करने के बाद अगले यानी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में आर्चर की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. अगले मैच में आर्चर की वापसी मुंबई इंडियंस के लिए काफी कारगर हो सकती है. आर्चर ने अब तक टूर्नामेंट में सिर्फ दो ही मैच खेले हैं, जिसमें उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला है और उनकी इकॉनमी भी 9.38 की रही.
अब तक टूर्नामेंट में ऐसा रहा मुंबई का प्रदर्शन
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल 2023 में कुल 7 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 3 में जीत दर्ज की है और 4 मैच गंवाए हैं. टीम 6 प्वॉइंट्स और -0.620 नेट रनरेट के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा को दी ब्रेक लेने की सलाह, डिटेल में बताया कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)