Watch: सूर्यकुमार यादव के साथ अच्छी पारी खेलने वाले ईशान की प्रतिक्रिया, वीडियो में देखें क्या कहा
Suryakumar Yadav and Ishan Kishan: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई.
Suryakumar Yadav and Ishan Kishan Video: बीते बुधवार (3 मई) पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में मुंबई ने पंजाब को उसके घरेलू मैदान पर 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. रनों का पीछा करते हुए मुंबई की इस जीत में टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का बहुत बड़ा हाथ रहा. दोनों ने आक्रामक पारियां खेलीं. इस मैच के बाद ईशान किशन ने खुलासा किया कि कैसे सूर्या हर बार ईशान की अच्छी पारी का क्रेडिट ले लते हैं.
ओपनिंग पर आए ईशान किशन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. इसके अलावा नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 212.90 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इस जीत के बाद मुंबई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ईशान किशन और सूर्या का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों बात करते हुए दिखे.
ईशान किशन ने वीडियो की शुरुआत करते हुए कहा, “मैं बैटिंग के बीच में, मैं बताता हूं जब मैं नॉन स्ट्राइकर एंड पर था और आपने (सूर्या) सैम कर्रन को एक ओवर में हर तरफ मारा था, तब मैं ये सोच रहा था कि जिस दिन मेरा अच्छा इनिंग्स आता है, उस दिन ये पूरा क्रेडिट ले जाते हैं. मेरा उपर बात ही नहीं हो पाएगी. लेकिन काफी तगड़ा नॉक था.”
वीडियो में सूर्या ने आगे बात करते हुए कहा, “हम लोग बैटिंग के टाइम पर बिल्कुल भी क्रिकेट की बात नहीं कर रहे थे. हम लोग सिर्फ ये सोच रहे थे कि जब मैच खत्म होगा तो आज शाम में क्या करेंगे, रात में कैसे टीम गेट टू गेदर होगा उसमें क्या बात करेंगे क्योंकि हमारा प्रेशर वैसे ही कम होता है.”
Explosive partnership 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2023
3️⃣6️⃣0️⃣ show 💥
Shining bright in presence of lucky charm father 😃
Presenting Magical Mohali tales with @ishankishan51 & @surya_14kumar 👌🏻👌🏻
Full Interview 🎥🔽 #TATAIPL | #PBKSvMI | @mipaltan https://t.co/Y24cYFIoCd pic.twitter.com/syvYwOsS6w
मैन ऑफ द मैच रहे रहे ईशान किशन
बता दें कि इस मैच में ईशान किशन को शानदार मैच जिताऊ पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया था. रनों का पीछा करते हुए ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 116 रनों की साझेदारी की थी.
ये भी पढ़ें....
Rishabh Pant: मैदान पर वापसी के लिए जमकर जुटे हुए हैं ऋषभ पंत, इंस्टा स्टोरी के जरिए दी रिकवरी अपडेट