IPL 2023 Playoffs Race: आईपीएल 2023 का 57वां मैच 12 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को 27 रन से पटखनी दी. मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 218 रन बनाए. जीत के लिए 219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम 8 विकेट पर 191 रन बना पाई. गुजरात टाइटंस के विरुद्ध मिली जीत के बाद मुंबई ने प्लेऑफ की तरफ अपना कदम मजबूती से बढ़ा लिया है. अब रोहित शर्मा की टीम का अंतिम चार में पहुंचना तय है. मुंबई की इस जीत ने कुछ टीमों की टेंशन बढ़ा दी है. आइए आपको आईपीएल 2023 की बाकी तीन टीमों के प्लेऑफ के समीकरण के बारे में बताते हैं. 


मुंबई का पहुंचना तय


रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचना तय है. अगर मुंबई अपने शेष दोनों मैच जीत जाती है तो वह 18 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. मौजूदा समय में मुंबई के 14 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. अगर मान लीजिए मुंबई की टीम 2 में से एक मैच हार भी जाती है तो भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने के चांस ज्यादा हैं. आईपीएल 2023 में मु्ंबई इंडियंस ने 12 मैच खेले हैं जिनमें 7 जीते और 5 हारे हैं. 


GT-CSK की राह क्लियर


आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की राह साफ है. इन दोनों टीमों का भी अंतिम चार में पहंचना तय है. गुजरात को अभी 2 मैच खेलना बाकी है. ऐसे में अगर हार्दिक पंड्या की टीम एक मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालिफाई कर जाएगी. वहीं अगर गुजरात दोनों मुकाबले जीतने में सफल रहा तो वह अपना सफर 20 अंक के साथ समाप्त करेगा. फिलहाल गुजरात की टीम 16 अंक के साथ टॉप पर है. उधर सीएसके की प्लेऑफ की राह भी क्लियर है. पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो चेन्नई के 15 अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है. एमएस धोनी की टीम को अभी 2 मैच और खेलने हैं. ऐसे में उसका अंतिम चार में पहुंचना तय है. 


LSG-RR में कड़ी टक्कर


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. लेकिन चौथे टीम कौन होगी इसके लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर है. लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 5 हारे हैं. 11 अंक के साथ लखनऊ की टीम पांचवें नंबर पर है. क्रुणाल पंड्या की टीम को अभी तीन मैच और खेलना है. अगर लखनऊ अपने शेष मुकाबले जीत जाता है तो उसके 17 अंक हो जाएंगे. ऐसे में उसके प्लेऑफ में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी. लेकिन एक मैच हारते ही उसके समीकरण बिगड़ जाएंगे. उधर राजस्थान रॉयल्स के लिए करो या मरो वाली स्थिति है. उसे अंतिम चार में जाने के लिए शेष दोनों मुकाबले बेहतर अंतर से जीतना होगा. नहीं तो उसके प्लेऑफ में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें...


MI vs GT: टी20 फॉर्मेट में 200+ स्ट्राइक रेट से शतक लगाते हैं सूर्यकुमार यादव, आंकड़े दे रहे गवाही