Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 22वां मैच आज (16 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में होगा. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में एक अनूठी चीज देखने को मिलेगी. दरअसल मैच के दौरान मुंबई के पुरुष खिलाड़ी विमेंस प्रीमियर लीग की मुंबई इंडियंस की महिला टीम की खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर खेलते नजर आएंगे. ये खिलाड़ी नीता अंबानी की अध्यक्षता में रिलायंस फाउंडेशन की विशेष पहल शिक्षा और खेल सभी के लिए (Education and Sports For All) के तहत पहनेंगे.
19 हजार लड़कियां देखेंगी मैच
इस विशेष ESA दिवस पर मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच में वानखेड़े में 19 हजार लड़िकयां मौजूद रहेंगी. इस दौरान मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम के हेड कोच मार्क बाउचर, मुंबई इंडियंस की महिला टीम की बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी, मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम के बैटिंग कोच कायरन पोलार्ड ने कहा, 'यह पहल लड़िकयों को खेले को एक पेशे को रूप में लेने के लिए प्रेरित करेगी'.
मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें मु्ंबई इंडियंस पुरुष टीम के हेड कोच मार्क बाउचर कहते हैं, 'मु्ंबई इंडियंस इस पहल को बनाने में शानदार रही है. उम्मीद है कि यह दुनिया के बाकी हिस्सों में भी जाएगी. इससे लड़कियां भी सीख लेंगी. यह उन्हें पेशेवर खेलने के लिए प्रेरित करेगा'.
वहीं मुंबई इंडियंस की महिला टीम की बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी ने कहा, 'निश्चित रूप से यह उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहन करने वाला है. आने वाले वक्त में हम बहुत सी लड़कियों को खेल में आते हुए देखेंगे'.
मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम के बल्लेबाजी कोच कायरन पोलार्ड के मुताबिक, 'मुझे लगता है इस पीढ़ी की महिलाओं के लिए यह शानदार संकेत है. यह किसी भी बच्चे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. खासकर खेलों में महिलाओं और लड़कियों के लिए. यह आपको एक अलग दृष्टिकोण देता है कि आप एक व्यक्ति और एक महिला के रूप में क्या हासिल कर सकते हैं?
यह भी पढ़ें...
Shreyas Iyer Rajat Patidar: अय्यर-पाटीदार का UK में होगा इलाज, BCCI उठाएगा सारा खर्च