(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs CSK 1st Innings Highlight: मुंबई ने चेन्नई दिया 158 रनों का लक्ष्य, सैंटनर-जडेजा का खतरनाक प्रदर्शन
MI vs CSK: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट झटके. जबकि मिचेल सैंटनर ने 2 विकेट लिए.
IPL 2023 MI vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का 12वां मुकाबला इस समय मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके चलते मुंबई की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. चेन्नई की तरफ से रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया.
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई मुंबई की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच में पहले विकेट के लिए 38 रनों की साझेदारी देखने को मिली. रोहित इस मैच में 13 गेंदों में 21 रनों की तेज पारी खेलने के बाद तुषार देशपांडे की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद मुंबई का स्कोर पहले 6 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 61 रनों तक पहुंच गया. मुंबई इंडियंस को 64 के स्कोर पर दूसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा जो 21 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलने के बाद रवींद्र जडेजा को अपना विकेट दे बैठे. यहां से मुंबई की पारी अचानक लड़खड़ाते हुए दिखाई दी.
सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन और अरशद खान का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने की वजह से मुंबई इंडियंस टीम का स्कोर 76 रन पर 5 विकेट हो गया था. यहां से तिलक वर्मा और ट्रिस्टान स्टब्स ने 6वें विकेट के लिए 23 गेंदों में 26 रनों की साझेदारी करने के साथ स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. तिलक वर्मा 18 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए जबकि स्टब्स भी 10 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए.
Sensational catch 🔥🔥@imjadeja grabs a RIPPER off his own bowling!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/rSxD0lf5zJ#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/HjnXep6tXF
टिम डेविड ने खेली 31 रनों की तेज पारी मुंबई पहुंची लड़ने लायक स्कोर तक
113 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी मुंबई इंडियंस टीम की पारी को टिम डेविड ने थोड़ा संभालने का प्रयास किया जिसमें उनके बल्ले से 22 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 31 रनों की तेज पारी देखने को मिली. इसके अलासा ऋतिक शौकीन ने भी 12 गेंदों में 18 रनों की नाबाद पारी खेली जिससे टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 157 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. चेन्नई की तरफ से इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मिचेल सैंटनर और तुषार देशपांडे ने 2-2 जबकि सिसांदा मगाला ने 1 विकेट अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें...
World Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल केन विलियमसन बाहर!