MI vs RCB: आज आमने-सामने होंगे विराट और रोहित, जानें RCB और मुंबई इंडियंस की इस भिड़ंत में कैसी होगी प्लेइंग-11
IPL 2023: IPL के 16वें सीजन के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की भिड़ंत होगी. यह मुकाबला आज रात खेला जाएगा.
MI vs RCB Playing11: IPL में आज रोहित शर्मा और विराट कोहली आमने-सामने होंगे. दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की टीमें आज (2 अप्रैल) रात 7.30 बजे टकराएंगी. मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच यह भिड़ंत बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी. मुंबई इंडियंस की टीम जहां अपने पिछले IPL सीजन की बुरी यादों को भूलकर नए सिरे से अपना अभियान शुरू करना चाहेगी, वहीं RCB की कोशिश पिछले सीजन के प्रदर्शन को बरकरार रखने के साथ-साथ उसमें और सुधार करने पर होगी.
IPL के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी. उधर, RCB की टीम ने प्लेऑफ में तो जगह बनाई थी लेकिन वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार IPL ट्रॉफी जीती है, वहीं RCB को अब तक अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है.
दोनों टीमों के कई खिलाड़ी रहेंगे गैर मौजूद
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं. हालांकि इस पहले मुकाबले में दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ी गैर मौजूद रहेंगे. मुंबई इंडियंस से जहां जसप्रीत बुमराह और ज़ाय रिचर्डसन तो पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं, वहीं जोफ्रा आर्चर के पहले मुकाबले में उतर पाने की भी संभावना भी पूरी नहीं है. उधर, RCB से वानिंदु हसरंगा, रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड बाहर रहेंगे. वानिंदू फिलहाल न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेल रहे हैं. रजत पाटीदार अपनी चोट की रिकवरी के लिए NCA में है और हेजलवुड भी चोट के चलते शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं.
कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकिन, संदीप वारियर, जेसन बेहरनडॉर्फ.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महीपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज़ अहमद, हर्षल पटेल, आकाशदीप, रीस टॉप्ली, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें...
SRH vs RR: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन