Mumbai Indians In IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर इस सीज़न एक और जीत अपने नाम कर ली. हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने 14 रनों से जीत दर्ज की. यह टीम की इस सीज़न की तीसरी जीत थी. अपनी इस जीत के बाद मुंबई पॉइंट्स टेबल में 6 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर आ गई है. टीम ने लगातार शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद जीत की हैट्रिक लगाई. 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि जब टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज की हों. वहीं इस बार टीम जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे मुख्य गेंदबाज़ों के बिना भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. 


जसप्रीत बुमराह-जोफ्रा आर्चर के बिना खिताब जीत पाएगी मुंबई?


जसप्रीत बुमराह पूरे सीज़न के लिए ही बाहर हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर ने इस सीज़न एमआई के लिए डेब्यू किया. हालांकि अपनी इंजरी के चलते वो टीम के लिए अब तक सिर्फ एक मैच ही खेल पाएं हैं. मुंबई अब तक इस सीज़न पांच मैच  खेल चुकी है. आर्चर आरसीबी के खिलाफ खेले गए ओपनिंग मैच टीम का हिस्सा थे, जिसमें उन्होंने बिना विकेट लिए 33 रन खर्च किए थे. 


टीम को भले ही शुरुआत में दो मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ो हो लेकिन बीते तीन मैचों में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस शानदार लय में दिखी है. टीम ने पहला मैच बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट से और दूसरा मैच चेन्नई के खिलाफ 7 विकेट से गंवाया था. इसके बाद टीम ने दिल्ली को 6 विकेट से, केकेआर को 5 विकेट से और हैदराबाद को 14 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई.


बीते तीन मैचों का प्रदर्शन देख यही लग रहा है कि इस बार मुंबई जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर जैसे मेन तेज़ गेंदबाज़ों के बिना भी खिताब जीत सकती है. टीम की ओर से जेसन बेहरेनडॉर्फ और रिले मेरेडिथ जैसे गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं अपने बीते दो मैचों में यंग ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर भी गेंदबाज़ी में अच्छी लय दिखा रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई की ओर से आखिरी ओवर करने आए अर्जुन तेंदुलकर ने टीम को 14 रनों से जीत दिलाई. आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी. 


2020 में आखिरी बार खिताब जीती थी मुंबई, इस बार भी मार सकती है बाज़ी


गौरलतब है कि मुंबई ने अपना आखिरी खिताब 2020 में जीता था. 2020 में ही मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाने का कारनामा भी किया था, इस बार भी टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी हैं. ऐसे में फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीज़न मुंबई छठी ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी.  


ये भी पढ़ें...


SRH vs MI: मुंबई की जीत के हीरो रहे कैमरून ग्रीन, पढ़ें कैसे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद बंद किया आलोचकों का मुंह