MI vs GT Match Report IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है. इस मैच में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 219 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 191 रन बना सकी. वहीं, इस जीत के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है.
गुजरात टाइटंस के सामने था 219 रनों का लक्ष्य
गुजरात टाइटंस को मैच जीतने के लिए 219 रनों का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. जिस कारण 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 160 रनों तक पहुंच सकी. गुजरात टाइटंस को पहला झटका ऋद्धिमान साहा के रूप में लगा. उस वक्त गुजरात टाइटंस का स्कोर महज 7 रन था. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल भी सस्ते में पवैलियन लौट गए. गुजरात टाइटंस 55 रनों पर 5 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद टीम कभी उबर नहीं पाई.
राशिद खान का गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में कमाल
गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा रन बनाए. राशिद खान ने 32 गेंदों पर 79 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 10 छक्के जड़े. वहीं, विजय शंकर ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाए. विजय शंकर ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए. हालांकि, गुजरात टाइटंस के बाकी बल्लेबाजों ने निराश किया. जिस कारण हार्दिक पांड्या की टीम महज 191 रनों तक पहुंच सकी.
सूर्यकुमार यादव की शानदार शतकीय पारी
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 6 छक्के जड़े. इसके अलावा ईशान किशन ने 20 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली. जबकि विष्णु विनोद ने 20 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया. गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की बात करें तो आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा जेसन बेहरडॉफ ने हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-