MI vs SRH: मुंबई ने टॉस जीतकर किया पहले बॉलिंग का फैसला, हैदराबाद ने उमरान को प्लेइंग 11 में दी जगह
IPL 2023: इस सीजन का 69वां लीग मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेला जा रहा है. मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
MI vs SRH, Indian Premier League 2023: मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच में इस सीजन का 69वां लीग मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों ही टीम इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हैं. मुंबई ने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रनों से मात दी थी. मुंबई की टीम में कुमार कार्तिकेय की वापसी हुई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम में उमरान मलिक की वापसी हुई है.
इस मुकाबले के लिए मुंबई की टीम में जो एक बदलाव किया गया उसमें ऋतिक शौकीन की जगह पर कुमार कार्तिकेय को टीम में शामिल किया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम विवरांत शर्मा के अलावा उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है.
हम ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं – रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेने के बाद कहा कि यह पिच थोड़ा सूखी दिख रही है और पहली पारी के दौरान इस पर बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हम सिर्फ इस मुकाबले में जीत के इरादे से खेलने उतर रहे हैं. हम ज्यादा आगे के बारे में नहीं सोच रहे. हम जीतकर खुद को एक मौका देना चाहते हैं. हमने टीम मीटिंग के दौरान यह बात की हमें क्या करना है. हम यहां पर पहले भी दोपहर का मुकाबला खेल चुके हैं और पिच के हालात के बारे में काफी बेहतर तरीके से जानते हैं.
एडेन मार्करम ने टॉस के बाद कहा कि हम अपने सीजन का अंत जीत के साथ करना चाहेंगे. हमने आज के मुकाबले के लिए टीम में कुछ बदलाव किए हैं. इस स्टेडियम में बल्लेबाजी करना काफी आसान है और इसी कारण यहां पर काफी ज्यादा रन बनते हुए देखने को मिलते हैं.
🚨 Toss Update 🚨@mipaltan win the toss and elect to field first against @SunRisers.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/vJfkI6nj57 #TATAIPL | #MIvSRH pic.twitter.com/IUiBXQBXTa
यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, अकाश मधावल.
सनराइजर्स हैदराबाद – मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
यह भी पढ़ें...
Watch: कुमार संगाकारा ने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों का बढ़ाया हौंसला, अगले सीजन को लेकर दिया बड़ा हिंट!