Indian Premier League 2023: हर क्रिकेटर को एक ना एक दिन संन्यास लेना ही पड़ता है. संन्यास लेने की मुख्य वजह उम्र होती है, लेकिन कभी-कभी खराब फॉर्म से गुज़रने वाले खिलाड़ी भी संन्यास ले लेते हैं. IPL 2023 में भी कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो संभत: अपना आखिरी आईपीएल खेल रहे हैं और इस सीज़न के बाद वो संन्यास ले सकते हैं. इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर से लेकर मुंबई के स्टार स्पिनर पीयुष चावला समेत कुल 10 खिलीड़ी शामिल हैं.
1- मनीष पांडे
मनीष पांडे आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं. 33 वर्षीय मनीष का प्रदर्शन अब तक साधारण ही रहा है. वो महज़ 20 की औसत से रन बना रहे हैं. ऐसे में मनीष बढ़ती उम्र और खराब फॉर्म को देख आईपीएल को अलविदा कहे सकते हैं.
2- डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर इस सीज़न ऋषभ पंत की गैरमौजूदी में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभाल रहे हैं. अगले सीज़न पंत की वापसी के बाद उन्हें शायद ही दिल्ली रिटेन करे. इसके बाद वॉर्नर को संन्यास की ओर देखना पड़ सकता है.
3- अंबाती रायडू
भारतीय स्टार बल्लेबाज़ अंबाती रायडू आईपीएल 16 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेल रहे हैं. 38 वर्षीय राडयू ने अब तक 16.86 की औसत से रन बनाए हैं. अगले सीज़न चेन्नई संभत: राडयू को रिलीज़ कर दे और इसके बाद शायद संन्यास ही राडयू के लिए आखिरी चीज़ बाकी रहे.
4- सुनील नरेन
वेस्टइंडीज़ के जादूई स्पिनर सुनील नरेन आईपीएल में लंबे वक़्त से कोलकाता की ओर से खेल रहे हैं. इस सीज़न उन्होंने अब तक सिर्फ 7 विकेट ही मिले हैं. ऐसे में 35 वर्षीय नरेन को अगले साल केकेआर रिलीज़ कर सकती है.
5- अमित मिश्रा
भारतीय स्टार स्पिनर अमित मिश्रा इस सीज़न लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. अब तक उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं. 41 वर्षीय अमित मिश्रा की उम्र को देखते हुए लखनऊ अगले सीज़न के लिए शायद ही उन्हें रिटेन करे.
6- पीयुष चावला
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले पीयुष चावला ने अब तक शानदार प्रदर्शन कर 17 विकेट चटकाए हैं. लेकिन 35 साल के पीयुष चावला के लिए ये आखिरी सीज़न हो सकता है. उनकी उम्र को मद्दे नज़र रखते हुए मुंबई उन्हें इस सीज़न के बाद रिलीज़ कर सकती है.
7- केदार जाधव
इस सीज़न रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा बनने वाले केदार जाधव इससे पहले कमेंट्री कर रहे थे. उन्हें आरसीबी ने चोटिल डेविड विली की जगह टीम में शामिल किया है. हालांकि अगले सीज़न 38 वर्षीय केदार जाधव को आरसीबी रिलीज़ कर सकती है.
8- दिनेश कार्तिक
आरसीबी के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक के लिए आईपीएल 2023 आखिरी सीज़न साबित हो सकता है. 38 वर्षीय दिनेश कार्तिक अब तक फ्लॉप दिखाई दिए हैं. ऐसे में आरसीबी अगले साल उन्हें छोड़े सकती है.
9- रिद्धिमान साहा
गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा के बल्ले से एक शतक ज़रूर निकला है, लेकिन उसके अलावा उनका बल्ला खामोश ही दिखाई दिया. 39 वर्षीय साह को गुजरात अगले साल रिलीज़ कर सकती है.
10- मोईन अली
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली आईपीएल 16 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इस सीज़न मोईन अली ने अब तक बैटिंग में 114 रन बनाए और गेंदबाज़ी में 9 विकेट चटकाए हैं. 36 वर्षीय ऑलराउंडर को चेन्नई अगले साल उनकी खराब फॉर्म और बढ़ती उम्र को देख रिलीज़ कर सकती है.
ये भी पढे़ं...