Shah Rukh Khan Praised Nitish Rana's Captaincy: नितीश राणा IPL 2023 में श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल रहे हैं. अय्यर अपनी बैक इंजरी इंजरी के चलते आईपीएल 16 का हिस्सा नहीं बन पाए. केकेआर अब तक नितीश राणा की कप्तानी में 11 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम ने 5 में जीत दर्ज की है और 6 मैच गंवाए हैं. टूर्नामेंट में नितीश की कप्तानी से टीम के मालिक शाहरुख खान काफी खुश दिखाई दिए. कप्तान नितीश राणा ने खुद इस बात का खुलासा किया.
नितीश राणा ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि शाहरुख खान ने उनकी कप्तानी की तारीफ की. नितीश ने कहा, “शाहरुख खान का फोन आया था. उन्होंने कहा कि भरोसा रखो. बतौर कप्तान तुम अच्छा कर रहे हो. अपने आप को बैक करो. ज़्यादा संदेह लाने की ज़रूरत नहीं है. जो तुम्हे लगता करो. मैं तुम्हें बैक कर रहा हूं.”
प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है केकेआर
मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है. टीम के पास 11 मैचों में 5 जीत, 10 प्वाइंट्स और -0.079 नेट रनरेट है. टीम को अभी कुल तीन लीग मुकाबले और खेलने हैं. तीनों में जीत दर्ज कर केकेआर लगभग प्लेऑफ का टिकट काट लेगी. कोलकाता अपना अगला मैच आज यानी 11 मई, गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डंस में खेलेगी.
बतौर बल्लेबाज़ लय में दिखे हैं नितीश राणा
नितीश राणा बतौर बल्लेबाज़ अब तक आईपीएल 2023 में अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए हैं. उन्होंने 11 मैचो की 11 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए 29.64 की औसत और 146.85 के शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 75 रनो का रहा है. राणा के बल्ले से 30 चौके और 19 छक्के निकल चुके हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपनी कप्तानी में केकेआर को प्लेऑफ तक ले जाते है या नहीं.
ये भी पढे़ं...
ODI World Cup: न्यूजीलैंड ने किया कंफर्म, वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम का हिस्सा होंगे ट्रेंट बोल्ट