IPL Opening Ceremony Highlights: आईपीएल 2023 का रंगारंग आगाज हो चुका है. चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से पहले अरिजीत सिंह और तमन्ना भाटिया जैसी मशहूर हस्तियों ने अपना जलवा दिखाया. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत की. उन्होंने इस दौरान ऐ वतन मेरे वतन, केसरिया और तुझे चाहने लगे हम सहित कई सुपर हिट गानों से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान फैंस अरिजीत सिंह के गानों पर झूमते नजर आए.
अरिजीत सिंह समेत इन हस्तियों किया परफॉर्म
अरिजीत सिंह ने फिल्म पठान का टाइटल सॉन्ग झूमे जो पठान जब गाना गया तब दर्शकों में जोश देखते ही बन रहा था. उन्होंने अपना बना ले पिया और दिल दरिया भी गाया. वहीं, सिंगर अरिजीत सिंह के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अपनी डांस से समां बांध दिया. अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने साउथ के गानों के साथ शुरुआत की. इस दौरान तमन्ना भाटिया ने अपनी अदाओं से फैंस को दिवाना बना दिया. जबकि तमन्ना भाटिया के बाद रश्मिका मंधाना ने नाटू नाटू गाने पर जबरदस्त डांस कर फैंस का दिल जीत लिया
.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्टेज पर पहुंचे. इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल, सचिव जय भी स्टेज पर नजर आए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर ओपनिंग सेरेमनी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-