IPL 2023 Opening Ceremony: अरिजीत सिंह ने स्टेज से फैंस से मांगी माफी, पढ़ें क्यों कहा - 'भूल-चूक माफ'
IPL Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज गायक अरिजीत सिंह ने अपने शानदार गानों के जरिए करते हुए सभी का दिल जीता.
Indian Premier League 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज होने से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह ने की. जिन्होंने एक के बाद एक अपने शानदार गानों के जरिए समां बांधते हुए सभी का दिल जीता. इसी दौरान अरिजीत सिंह ने स्टेज से फैंस से मांगी माफी जिसमें उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी पब्लिक के सामने पहली बार परफॉर्म कर रहा हूं इसीलिए भूल चूक माफ.
𝙈𝙚𝙡𝙤𝙙𝙞𝙤𝙪𝙨!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
How about that for a performance to kick off the proceedings 🎶🎶@arijitsingh begins the #TATAIPL 2023 Opening Ceremony in some style 👌👌 pic.twitter.com/1ro3KWMUSW
अरिजीत सिंह ने फिल्म 83 के गाने लहरा दो तिरंगा से अपनी परफॉर्मेंस को शुरू किया, इसके बाद उन्होंने केसरिया इश्क तेरा और इसके बाद लगातार कई अपने हिट्स गानों को गाते हुए पूरे समां को बांध दिया. इस दौरान जब उन्होंने पठान फिल्म का मशहूर गाना तो पूरे स्टेडियम में फैंस भी उनके साथ इस गाने का आनंद लेते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान अरिजीत सिंह ने कैसी तेरी खुदगर्जी, शामे मलंग सी गाने गाए जिसमें उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस के अंत में पूरे स्टेडियम का एक चक्कर भी एक जीप जैसी गाड़ी में बैठकर लगाया. आईपीएल 2023 सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा.
जीतेगा-जीतेगा इंडिया जीतेगा से किया अरिजीत सिंह ने अपनी परफॉर्मेंस का अंत
अपनी इस शानदार परफॉर्मेंस का अंत अरिजीत सिंह ने फिल्म 83 के ही गाने जीतेगा-जीतेगा इंडिया जीतेगा के साथ किया और उन्होंने जब आखिरी गाना खत्म किया उसके बाद स्टेडियम में दर्शकों के शोर को साफतौर पर सुना जा सकता था. आईपीएल में लगभग 5 साल के बाद ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया है, जिसमें अरिजीत सिंह के परफॉर्मेंस के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना भी परफॉर्मेंस करेंगी.
इसके बाद इस सीजन का पहला मुकाबले का आगाज देखने को मिलेगा जिसमें एक तरफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम होगी.
यह भी पढ़ें...
Watch: रोनाल्डो-फेडरर के साथ एक टेबल पर होने पर क्या करेंगे विराट कोहली? पढ़ें मजेदार जवाब