IPL 2023 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका-तमन्ना ने डांस से बनाया फैंस को दीवाना, अरिजीत ने जादूई आवाज से जीता दिल
IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजन हुआ. इसमें रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने डांस परफॉर्म किया.
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया. शुक्रवार को हुए इस आयोजन में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने डांस परफॉर्म किया. वहीं सिंगर अरिजीत सिंह ने अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस कार्यक्रम के अंत में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को स्टेज पर इनवाइट किया गया. फोटो सेशन के बाद कार्यक्रम खत्म हुआ.
हार्दिक पांड्या को भी स्टेज पर इनवाइट किया गया है. उनकी बहुत ही खास अंदाज में एंट्री हुई. पांड्या एक छोटी कार पर खड़े होकर पहुंचे. उनके हाथ में आईपीएल की ट्रॉफी भी थी. उन्होंने सभी से हाथ मिलाया.
बीसीसीआई के प्रेजिडेंट रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल के चेयरमैन अरुण सिंह धूमल को स्टेज पर इनवाइट किया गया है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को स्टेज पर इनवाइट किया गया.
साउथ की स्टार तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना का डांस परफॉर्मेंस खत्म हो चुका है. रश्मिका ने नाटू-नाटू गाने पर भी डांस किया. इनकी परफॉर्मेंस के बाद अरिजीत सिंह समेत तीनों को स्टेज पर इनवाइट किया गया है.
तमन्ना भाटिया के बाद अब रश्मिका मंदाना स्टेज पर पहुंची हैं. वे साउथ की फिल्म पुष्पा के पॉपुलर गाने सामे पर डांस कर रही हैं.
अरिजीत सिंह की धमाकेदार परफॉर्मेंस खत्म हो चुकी है. अरिजीत के बाद अब तमन्ना भाटिया स्टेज पर आई हैं. वे साउथ के गानों के साथ बॉलीवुड के गानों पर भी डांस कर रही हैं. उन्होंने 'तूने मारी एंट्री' गाने पर शानदार डांस किया.
अरिजीत सिंह ने स्टेडियम में चक्कर लगाकर परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वे गिटार के साथ एक छोटी कार पर घूम रहे हैं. उनके साथ देश का तिरंगा भी चल रहा है. अरिजीत ने फिल्म जब हैरी मेट सेजल फिल्म का गाना हवाएं गाया.
अरिजीत सिंह के गानों पर फैंस झूम रहे हैं. उनके साथ कई आर्टिस्ट स्टेज पर मौजूद हैं. अरिजीत ने ट्वीस्ट गाना गाया. इसके साथ-साथ उन्होंने 'प्यार होता कई बार है' गाया. अरिजीत बहुत ही ऊर्जा के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं. फैंस झूम रहे हैं.
अरिजीत सिंह के परफॉर्मेंस के दौरान गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी इन्जॉय करते हुए दिखाई दिए. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या बाउंड्री लाइन के पास खड़े दिखाई दिए.
अरिजीत सिंह के साथ प्रीतम भी स्टेज पर मौजूद हैं. अरिजीत ने केसरिया के बाद नया गाना 'अपना बना ले पिया' और दिल का दरिया भी गाया. अरिजीत ने स्टेज से फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि इतने बड़े ऑडियंस के सामने कभी परफॉर्म नहीं किया है.
अरिजीत सिंह पियानो के बाद गिटार के साथ परफॉर्म कर रहे हैं. वे अपने पॉपुलर गाने लहरा दो और केसरिया गा रहे हैं. इससे पहले भी कई गाने गाए. अरिजीत के फैंस भी स्टेडियम में मौजूद हैं. वे गानों को इन्जॉय कर रहे हैं.
बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म कर रहे हैं. वे स्टेज पर पियानो के साथ बैठे हैं. उनकी पूरी टीम स्टेज पर परफॉर्म कर रही है.
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आगाज हो चुका है. मंदिरा बेदी शो होस्ट कर रही हैं. अब सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे. उनके बाद रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया परफॉर्म करेंगी.
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी से पहले सुरेश रैना ट्रॉफी के साथ दिखाई दिए. उन्होंने फोटो ट्वीट की है.
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी से पहले तमन्ना भाटिया ने स्टेडियम में डांस प्रैक्टिस की. उनके फैंस भी परफॉर्मेंस देखने के लिए आएंगे. आईपीएल ने तमन्ना का एक वीडियो ट्वीट किया है.
नमस्कार. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का आगाज होने में अब कुछ ही समय बचा है. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगी. इसमें सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंधाना परफॉर्म करेंगी. इस सेरेमनी से जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
IPL 2023 Opening Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शुक्रवार से आगाज हो रहा है. टूर्नामेंट का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगी. इसमें बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे. वहीं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना भी डांस परफॉर्मेंस से जलवा बिखरेंगी. तमन्ना ने स्टेडियम में परफॉर्मेंस से पहले प्रैक्टिस भी की है.
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के बाद गुजरात और चेन्नई के बीच मैच खेला जाएगा. इस देखने के लिए हजारों दर्शक स्टेडियम में पहुंचेंगे. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और रश्मिका को आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के लिए स्पेशल इनवाइट किया गया था. ये दोनों ही परफॉर्म करेंगे. दिग्गज सिंगर अरिजीत सिंह भी परफॉर्म करेंगे. अरिजीत के हजारों फैंस स्टेडियम में मौजूद होंगे. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान कई सेलिब्रिटीज भी मौजूद रहेंगे. इसके बाद मैच का आयोजन होगा.
ओपनिंग सेरेमनी के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मैदान में पहुंच गए हैं. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है. स्टेडियम में गुजरात के साथ-साथ चेन्नई के फैंस भी मौजूद हैं. वे सीएसके की यलो जर्सी पहनकर मैदान में आए हैं. हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात का यह होम ग्राउंड है. इसके बावजूद चेन्नई के फैंस काफी संख्या में आए हैं. चेन्नई के मुकाबले धोनी को चाहने वाले ज्यादा मैदान में होंगे. धोनी की वजह से चेन्नई का टूर्नामेंट में शानदार सफर रहा है.
गुजरात टाइटंस अपने होम ग्राउंड पर खेलेगी. लिहाजा इसका उसे फायदा मिल सकता है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात पिछले सीजन की चैंपियन है. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम काफी अनुभवी है और चैंपियन भी रह चुकी है. उसने बेन स्टोक्स को टीम शामिल किया है. स्टोक्स का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -