Indian Premier League 2023 Opening Ceremony: आईपीएल 2023 को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो रहा है. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का पहला मुकाबला आज (31 मार्च) को खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में होगा. इस मुकाबले की शुरुआत से पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड की कई स्टार्स ग्लैमरस का तड़का लगाएंगे. बॉलीवुड के सितारों में तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना जैसी एक्ट्रेस भी शामिल हैं. इसके अलावा अरिजीत सिंह भी अपनी मखमली आवाजा का जादू बिखेरेंगे. 


कौन-कौन करेगा परफॉर्म


आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में ग्लैमरस के साथ-साथ संगीत का भी तड़का लगेगा. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सिंगिंग सेंसेशन अरिजीत सिंह परफॉर्म करते नजर आएंगे. जो अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर देंगे. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, रश्मिका मंदाना भी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नजर आएंगे. इन सभी स्टार्स के अलावा टाइगर श्रॉफ और कैटरीना कैफ अपने डांस मू्व्स के जरिए दर्शकों को लुभाएंगे. 



ओपनिंग सेरेमनी कहां देखें लाइव


आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरू होगी. फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा जिन यूजर्स के पास जियो सिनेमा एप का सब्सक्रिप्शन है वे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी का आनंद ले सकते हैं. 



खास होगा आईपीएल 2023


इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन अपने आप में बेहद खास होने वाला है. आईपीएल 2023 में इस बार 5 नए नियम शामिल किए गए हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण नियम इंपैक्ट प्लेयर रूल है. दरअसल इस सीजन में अब 11 की जगह 12 खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. इंपैक्ट प्लेयर को टीम 14वें ओवर से पहले ले सकती हैं. यह नियम बॉलिंग और बैटिंग कर रही दोनों टीमों पर लागू होगा. कुल मिलाकर इन नए नियमों का समावेश करने से आईपीएल 2023 काफी रोमांचक होने वाला है. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आज से होगा आईपीएल के 16वें सीज़न का आगाज़, जानिए नए नियमों से कितनी बदली है यह लीग