IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन का वक्त बचा है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स की खुशी चरम सीमा पर है. आईपीएल 2023 एक बार फिर से अपने पुराने फॉर्मेट और कुछ नए नियमों के साथ आ रहा है. ऐसे में फैन्स का मजा दोगुना होने वाला है. हालांकि क्रिकेट के इस त्यौहार से पहले इसका जबरदस्त स्वागत यानी आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने घर से इस कार्यक्रम को देख सकते हैं.


आईपीएल 2023 का पहला मैच और ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है और पूरी उम्मीद है कि आईपीएल 2023 के पहले मैच में पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ होगा. ऐसे में इस बार आईपीएल सीजन की ओपनिंग सेरेमनी देखने में लोगों को वाकई बेहद मजा आने वाले है. अगर आप मैदान पर जाकर इस इवेंट को नहीं देख सकते तो कोई बात नहीं. आप घर बैठे भी बिल्कुल मुफ्त में इस कार्यक्रम और मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.


फ्री में कैसे देखेंगे आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी


आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च, शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे से आयोजित की जाएगी. इस कार्यक्रम का टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स प्रसारण करेगा. लिहाजा, आप स्टार स्पोर्टस पर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी और मैच देख पाएंगे. इसके अलावा इस साल आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर की जाएगी, जिसके लिए किसी भी यूजर्स को कोई भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा. सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के यूजर्स जियो सिनेमा ऐप पर आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के साथ-साथ सभी मैच भी देख पाएंगे. 


आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में इस बार भी बहुत सारे बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक किसी के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंधाना और तमन्ना भाटिया ओपनिंग सेरेमनी पर परफॉर्म कर सकती है. इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि, कैटरीना कैफ, टायगर श्राफ और अरिजीत सिंह परफॉर्म करने वाले हैं. बहरहाल, इस राज का खुलासा तो अब आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में ही होगा.


यह भी पढ़ें: आईपीएल के पहले मैच में क्या होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन, जानिए धोनी का मास्टर प्लान