IPL 2023 Purple And Orange Cap: ऑरेंज कैप की रेस में नंबर 2 पर पहुंचे यशस्वी जायसवाल, शमी और राशिद के बीच पर्पल कैप जीतने की होड़
Indian Premier League: यशस्वी जायसवाल ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में 50 रनों की पारी खेलते हुए इस सीजन अपने 600 रन भी पूरे कर लिए. अब जायसवाल ऑरेंज कैप लिस्ट में 625 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
IPL 2023 Purple And Orange Cap Update: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने यशस्वी जायसवाल की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब (PBKS) के खिलाफ 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस सीजन जायसवाल का बल्ला जमकर बोला है. अब यशस्वी ऑरेंज कैप लिस्ट में 625 रनों के साथ शुभमन गिल को पीछे छोड़ते हुए नंबर 2 पर पहुंच गए हैं. यशस्वी ने 14 पारियों में 48.08 के औसत से रन बनाए हैं. जायसवाल के बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं.
ऑरेंज कैप लिस्ट में अभी नंबर 1 के पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं. आरसीबी कप्तान ने 13 पारियों में 58.50 के बेहतरीन औसत से कुल 702 रन बनाए हैं. फाफ के बल्ले से अभी तक भले ही एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है. लेकिन उन्होंने इस सीजन कुल 8 अर्धशतक लगाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अब गुजरात टाइटंस टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. 13 पारियों में गिल ने 48 के औसत से 576 रन बनाए हैं. विराट कोहली भी पिछले मैच में शतक लगाने के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट में सीधे नंबर 4 पर पहुंच गए हैं. कोहली के नाम 13 पारियों में 44.83 के औसत से कुल 538 रन दर्ज हैं.
पर्पल कैप लिस्ट में मोहम्मद शमी और राशिद खान के बीच जबरदस्त मुकाबला
पर्पल कैप जीतने के दावेदारों की लिस्ट देखी जाए तो गुजरात टाइटंस के 2 गेंदबाजों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. मोहम्मद शमी और राशिद खान दोनों के अभी 23-23 विकेट हैं. हालांकि, औसत के मामले में बेहतर होने की वजह से मोहम्मद शमी के पास पर्पल कैप है. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर 21 विकट के साथ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं, जबकि चौथे स्थान पर अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला हैं, जिन्होंने 20 विकेट हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें...
SRH vs RCB: हेनरिक क्लासेन ने विस्फोटक शतक जड़कर रचा इतिहास, वॉर्नर-ब्रूक की लिस्ट में बनाई जगह