(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2023: ऑरेंज कैप के लिए विराट ने बढ़ाई डु प्लेसिस की टेंशन, पर्पल कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच जंग
IPL: विराट कोहली ने ऑरेंज कैप के लिए फाफ डु प्लेसिस की टेंशन बढ़ा दी है. जबकि पर्पल कैप के लिए चार गेंदबाजों को बीच रोचक जंग जारी है.
IPL 2023 Orange And Purple Cap Race: आईपीएल 2023 के दूसरे हाफ के मैच खेले जा रहे हैं. इस बीच ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए कई खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग जारी है. इंडियन प्रीमियर लीग में प्रत्येक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंजबाज को पर्पल कैप दी जाती है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस आईपीएल 2023 में लीडिंग रन स्कोरर बने हुए हैं. हालांकि विराट कोहली ने भी ऑरेंज कैप के लिए उनकी टेंशन बढ़ा दी है. जबकि पर्पल कैप के लिए मोहम्मद सिराज, राशिद खान और अर्शदीप सिंह के बीच तगड़ी टक्कर है.
डू प्लेसिस का कब्जा बरकरार
आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप फाफ डू प्लेसिस के पास है. वह लीग के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा 422 रन बना चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उन्होंने अब 5 अर्धशतक लगाए हैं. लेकिन विराट कोहली ने ऑरेंज कैप के लिए उनकी टेंशन बढ़ा दी है. वह 333 रन बनाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. विराट भी आईपीएल 2023 में अब तक 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा डेवोन कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स 322 रन, ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स 317 रन और दिल्ली कैपिटल्स के डेविन वॉर्नर 306 रन बनाकर ऑरेंस कैप की रेस में बने हुए हैं.
पर्पल कैप की रेस में शामिल ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज मोहम्मद सिराज कमाल की बॉलिंग कर रहे. वह इस सीजन में अब तक 14 विकेट झटक चुके हैं. मौजूदा समय में पर्पल कैप उनके पास है. लेकिन राशिद खान, अर्शदीप सिंह और तुषार देशपांडे उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ये तीनों गेंदबाज भी अब तक 14-14 विकेट झटक चुके हैं. पर्पल कैप की रेस में कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ता भी शामिल हैं. उन्होंने टूर्नामेंट में 13 विकेट चटकाए हैं. वरुण के पास 29 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में लिस्ट टॉप करने का मौका होगा.
यह भी पढ़ें...
PBKS vs LSG: लखनऊ की भयंकर जीत के बाद निराश हुए शिखर धवन, पढ़ें किसे ठहराया हार का जिम्मेदार