IPL 2023 Points Table, Purple Cap And Orange Cap List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में अभी तक 25 मैचों का सफर तय किया जा चुका है. इस बार सीजन में अब तक खेले गए मुकाबलों में काफी सारा रोमांच फैंस को मैदान पर देखने को मिला है, जिसके बाद अब तक इस सीजन में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप के रेस में कुछ खिलाड़ियों के बीच में रोचक जंग भी देखने को मिली है. इस समय पर्पल कैप की लिस्ट में युजवेंद्र चहल पहले स्थान पर हैं जबकि ऑरेंज कैप पर आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस का इस समय कब्जा है.

पर्पल कैप में चहल को मिल रही वुड और राशिद से चुनौती

आईपीएल के इस सीजन में अभी तक सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट को देखा जाए तो उसमें युजवेंद्र चहल, मार्क वुड और राशिद खान के खाते में इस समय 11-11 विकेट दर्ज हैं. बेहतर इकॉनमी होने की वजह से चहल इस समय लिस्ट में पहले स्थान पर जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर मार्क वुड और राशिद खान का कब्जा हैं. पर्पल कैप की लिस्ट में चौथे और 5वें नंबर पर मोहम्मद शमी और तुषार देशपांडे का नाम है, जिन्होंने अब तक 10-10 विकेट हासिल किए हैं.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 5 11 14.27 7.85
2 मार्क वुड 4 11 11.82 8.12
3 राशिद खान 5 11 15.09 8.30
4 मोहम्मद शमी 5 10 16.70 8.35
5 तुषार देशपांडे 5 10 20.90 11.40

ऑरेंज कैप की लिस्ट में फाफ का कब्जा, वेंकटेश अय्यर और शिखर धवन से मिल रही टक्कर

इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस पहले स्थान पर है, जिन्होंने 5 पारियों में 64.75 के औसत से कुल अब तक 259 रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरे स्थान पर वेंकटेश अय्यर का नाम आता है जिन्होंने 5 पारियों में 46.80 के औसत से 234 रन अभी तक बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शिखर धवन 233 रनों के साथ और चौथे स्थान पर शुभमन गिल 228 रनों के स्थान काबिज हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 फाफ डू प्लेसिस 5 259 64.75 172.67
2 वेंकटेश अय्यर 5 234 46.80 170.80
3 शिखर धवन 4 233 116.50 146.54
4 शुभमन गिल 5 228 45.60 139.88
5 डेविड वॉर्नर 5 228 45.60 116.92

प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टीम की टीम पहले स्थान पर, दूसरे पर लखनऊ और तीसरे पर चेन्नई

प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति को लेकर बात की जाए तो वहां पर पिछले सीजन में उपविजेता रहने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का जलवा साफतौर पर देखने को मिल रहा है. इस सीजन में अब तक 5 मैचों में से 4 में जीत दर्ज करने के साथ टीम 8 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है. इसके बाद दूसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम है जो 5 मैचों में से 3 में जीत करते हुए 6 अंकों के साथ बेहतर नेट रनरेट की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स ऊपर है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे, 5वें और 6वें स्थान पर गुजरात, पंजाब और मुंबई की टीम है जिसमें सभी के 6-6 अंक हैं.

यह भी पढ़ें...

Photos: एक भी टी20 मैच नहीं खेला, ऐसे हुई IPL में एंट्री, अब मुंबई के लिए कमाल कर रहे ऋतिक शौकीन