IPL 2023 Orange Cap: शुभमन गिल ने डुप्लेसिस से छीनी ऑरेंज कैप, मुंबई के खिलाफ शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड
Shubman Gill Century: आईपीएल के 16वें सीजन में शुभमन गिल का ऑरेंज कैप जीतना अब लगभग तय हो चुका है. गिल ने दूसरे क्वालीफायर में फाफ डु प्लेसिल को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 का स्थान हासिल किया.
Shubman Gill Century Orange Cap IPL 2023: गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच इस समय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात टीम के खिलाड़ी शुभमन गिल ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है. अब गिल का इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतना लगभग तय माना जा रहा है.
शुभमन गिल का इस साल की शुरुआत से काफी शानदार फॉर्म लगातार देखने को मिला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों ही फॉर्मेट में गिल के बल्ले से इस साल शतकीय पारी देखने को मिली है. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके बल्ले से एक दोहरा शतक भी निकला है. 23 साल के गिल इस सीजन गुजरात टीम की बल्लेबाजी क्रम के प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर साबित हुए हैं.
क्वालीफायर 2 मुकाबले से पहले शुभमन गिल ने 15 पारियों में 722 रन 55.54 के औसत से बनाए थे. गिल और डु प्लेसिस के बीच में सिर्फ 8 रनों का अंतर इस मुकाबले से पहले था. गिल के बल्ले से इस सीजन 3 शतकीय पारियां अब तक पिछले 4 मुकाबलों में देखने को मिल चुकी हैं.
𝙂𝙄𝙇𝙇𝙞𝙖𝙣𝙩! 👏👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2023
Stand and applaud the Shubman Gill SHOW 🫡🫡#TATAIPL | #Qualifier2 | #GTvMI | @ShubmanGill pic.twitter.com/ADHi0e6Ur1
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में लगाया तीसरा शानदार शतक
दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से 129 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली. इसी के साथ अब वह इस सीजन में 16 पारियों में 60.79 के औसत से 851 रन बना चुके हैं. गिल अब प्लेऑफ मुकाबलों में शतक लगाने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले मुरली विजय, वीरेंद्र सहवाग, रिद्धिमान साहा, शेन वॉटसन, जॉस बटलर और रजत पाटीदार यह कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें...