IPL 2023, Dinesh Karthik: हाल ही में किसी ने कहा था कि बीते साल दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को ढो रहे थे. लेकिन आईपीएल 2023 में आरसीबी की टीम उन्हें ढो रही है. यह कहीं तक सच भी है. दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में कई आकर्षिक पारियां खेलकर फिनिशिंग टच दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई थी. उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए भारत की टी20 टीम में कार्तिक की वापसी हुई. वह साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में वह अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस साल अभी तक वह अपनी टीम को एक भी मैच जिताने में नाकाम रहे हैं. आउट ऑफ फॉर्म और सही इंटेंड न होने की वजह से वह आरसीबी की टीम पर बोझ बन गए हैं. 


हवा हुए कार्तिक के ट्रेड मार्क स्ट्रोक


दिनेश कार्तिक अक्सर मिड विकेट से लेकर स्क्वायर लेग एरिया में हवाई शॉट खेलना पसंद करते हैं. कभी-कभी वह ऑफ स्टंप के काफी बाहर जाती गेंद को शफल करते हुए स्क्वायर लेग एरिया में छक्का लगाते थे. इन शॉटस को आईपीएल 2022 में उन्होंने खूब भुनाया. ये शॉट्स उनके ट्रेड मार्क स्ट्रोक्स बन गए. बीते वर्ष उन्होंने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए थे. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में उनके यह सभी शॉट्स नदारद हो गए हैं. यह सच है कि दिनेश कार्तिक की आरसीबी की टीम में मौजूदा समय में कोई जगह नहीं बनती. फिर भी टीम मैनेंजमेंट भरोसा करते हुए उन्हें मौके दर मौके दिया जा रहा है. लेकिन कार्तिक इन अवसरों का अभी तक लाभ नहीं उठा पाए हैं. 


कोई इरादा नहीं


आईपीएल 2023 में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे दिनेश कार्तिक के इरादे में साफ कमी दिखाई पड़ी है. इस सीजन में उनकी बॉडी लैंग्वेज से ऐसा नहीं लगा कि वह टीम को मैच जिताने के लिए क्रीज पर आए हैं. उनकी स्ट्रोक में भी बीते साल वाली धार गायब है. वह 8 मैच की सभी पारियों में सिर्फ 83 रन बना पाए हैं. आईपीएल 2023 में उनका हाईएस्ट स्कोर 28 रन रहा है. आईपीएल 2022 में 330 रन बनाने वाले दिनेश कार्तिक इस सीजन में अपनी टीम के लिए खुद बड़ी मुसीबत बन गए हैं. 


यह भी पढ़ें...


IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ पर नहीं रहा भरोसा, अब टीम में वापसी कर पाना नामुमकिन