IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले लखनऊ के लिए खुशखबरी, पूरी तरह से फिट हुए मोहसिन खान
Mohsin Khan: लखनऊ टीम के लिए पिछले सीजन में शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहसिन खान अब कंधे की चोट से पूरी तरह उबरने के बाद इस सीजन के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Mohsin Khan Injury Update: आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले जो एक राहत भरी खबर सामने आई है वो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का पूरी तरह से फिट घोषित होना. इस सीजन की शुरुआत होने से पहले मोहसिन खान कंधे की चोट से जूझ रहे थे, जिसमें उनके ऊपर पूरे सीजन से बाहर होने का भी खतरा मंडरा था, अब मेडिकल स्टाफ ने उन्हें सीजन के बाकी बचे मैचों में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है.
पिछले सीजन में मोहसिन खान ने अपनी गेंदों की गति के साथ प्रदर्शन से भी सभी को प्रभावित किया था. मोहसिन ने 9 मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए थे जिसमें एक मुकाबले में उन्होंने 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे. मोहसिन ने पिछले सीजन में जहां 14.07 के इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी तो वहीं उनका औसत 5.97 का देखने को मिला था.
View this post on Instagram
मोहसिन खान को साल 2018 के आईपीएल सीजन में पहली बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाया था लेकिन उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका लखनऊ की टीम से पिछले सीजन में मिला. मोहसिन के जुड़ने के बाद लखनऊ टीम के गेंदबाजी में और अधिक मजबूती देखने को मिलेगी जहां पर पहले से मार्क वुड, आवेश खान, यश ठाकुर और जयदेव उनादकट मौजूद हैं.
लखनऊ की टीम ने अब तक 5 मैचों में से 3 दर्ज की है जीत
पिछले सीजन की तरह इस सीजन भी लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन मैदान पर बेहतर देखने को मिला है. टीम ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज करते हुए 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया हुआ है. लखनऊ की टीम को अपना इस सीजन में अपना 6वां लीग मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलना है.
यह भी पढ़ें...
Photos: PSL में ठोका था आतिशी शतक, KKR ने इस खतरनाक बल्लेबाज को अभी तक नहीं दिया मौका