IPL 2023: पाकिस्तान के वे 5 खिलाड़ी जो आईपीएल में कर चुके हैं धमाल, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
Pakistani Players in IPL: आईपीएल 2023 का आगाजा होना है. इस टूर्नामेंट का इतिहास बहुत ही दिलचस्प रहा है. इसमें पाकिस्तान के खिलाड़ी भी हिस्सा ले चुके हैं.
Pakistani Players in IPL: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज हो रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत के साथ कई देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है. पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में 2009 के बाद से नहीं खेल रहे हैं. लेकिन टूर्नामेंट के पहले सीजन में पाक के कुल 11 खिलाड़ी खेले थे. इनमें से कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था. पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, उमर गुल, सोहेल तनवीर और उमर गुल ने आईपीएल 2008 में हिस्सा लिया था.
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर आईपीएल 2008 में खेले थे. वे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. अख्तर ने महज 3 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 5 विकेट लिए थे. शाहिद अफरीदी भी आईपीएल में खेले थे. उन्होंने 10 मैचों में 81 रन बनाने के साथ-साथ 9 विकेट लिए थे. वे डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे. उमर गुल ने आईपीएल के 6 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. शोएब मलिक ने 5 पारियों में 51 रन बनाए थे. उन्होंने 2 विकेट भी लिए थे. सोहेल तनवीर ने टूर्नामेंट में 11 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22 विकेट झटके थे. वे राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. मिस्बाह उल हक 8 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 117 रन बनाए हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर आईपीएल में खेलने से प्रतिबंध लगा दिया है. अगर इस बार के टूर्नामेंट की बात करें तो पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई और हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात के बीच खेल जाएगा. यह मैच अहमदाबाद में 31 मार्च को खेला जाएगा. इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत सिंह, एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया परफॉर्म करेंगी. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी 31 मार्च को शाम 6 बजे से शुरू होगी. इसमें हजारों दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli ने शेयर की अपनी 10वीं की मार्कशीट, देखें किस सब्जेक्ट में आए सबसे कम नंबर