Indian Premier League 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान शिखर धवन ने आईपीएल के इस सीजन में अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली. शिखर ने इस पारी के साथ अपने आईपीएल करियर में भी अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा कर लिया है. धवन ने यह मुकाम कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर हासिल किया.


आईपीएल में शिखर धवन से पहले इस मुकाम को सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों ने हासिल किया था. इसमें एक नाम दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर और दूसरा नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा विराट कोहली का है. डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में 59 अर्धशतक दर्ज हैं और वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. विराट कोहली 50 अर्धशतकों के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.


विराट कोहली ने भी इसी सीजन 6 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इस मुकाम को हासिल किया था. मैचों के नजरिए से धवन ने कोहली के मुकाबले इस आंकड़े को तेजी से हासिल किया. कोहली ने अपनी 50वीं फिफ्टी 233वें मैच में लगाई जबकि धवन ने 214वें मैच में यह मुकाम हासिल कर लिया. शिखर धवन ने केकेआर के खिलाफ मुकाबले में अपनी 57 रनों की पारी की बदौलत टी20 में बतौर कप्तान 1000 रन भी पूरे किए.


अब तक इस सीजन 3 अर्धशतकीय पारियां खेल चुके शिखर धवन


शिखर धवन का इस आईपीएल सीजन में अब तक बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला है. धवन ने 8 पारियों में 58.17 के औसत से 349 रन बनाए हैं. धवन के बल्ले से अब तक 3 अर्धशतक लगाए हैं. शिखर धवन के आईपीएल करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 214 मैचों में 35.63 के औसत से 6592 रन बनाए हैं. धवन ने 50 अर्धशतकों के साथ आईपीएल में 2 शतकीय पारियां भी खेली हैं.


 


यह भी पढ़ें...


WTC Final से बाहर हुए केएल राहुल, BCCI ने किया रिप्लेसमेंट का एलान, इस खिलाड़ी को मिला मौका