(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MI vs PBKS 1st Innings Highlights: पंजाब ने मुंबई को दिया 215 रनों का विशाल लक्ष्य, सैम करन ने खेली 55 रनों की तूफानी पारी
MI vs PBKS: पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए जिसमें सैम करन ने शानदार 55 रनों की पारी खेली.
IPL 2023 MI vs PBKS: आईपीएल के 16वें सीजन के 31वें लीग मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की. टीम की तरफ से कप्तान सैम करन ने 55 जबकि हरप्रीत सिंह भाटिया ने बेहतरीन 41 रनों की पारी खेली. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में पीयूष चावला ने 2 विकेट हासिल किए. पंजाब की टीम ने आखिरी 6 ओवरों में इस मैच में कुल 109 रन बनाए.
प्रभसिमरन के साथ मैथ्यू शॉर्ट ने की पारी की शुरुआत, पंजाब ने पहले 6 ओवरों में बनाए 58 रन
मुंबई इंडियंस की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पंजाब किंग्स की तरफ से इस मैच में पारी की शुरुआत करने प्रभसिमरन सिंह के साथ मैथ्यू शॉर्ट मैदान पर उतरे. दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए सिर्फ 18 रनों की साझेदारी देखने को मिली. पंजाब को पहला झटका शॉर्ट के रूप में लगा जो 11 रन बनाकर कैमरून ग्रीन का शिकार बने.
यहां से प्रभसिमरन सिंह ने अथर्व तायडे के साथ मिलकर तेजी के साथ पहले 6 ओवरों में रन बनाने का सिलसिला शुरू किया, जिसमें दोनों ने मिलकर स्कोर को 58 रनों तक पहुंचा दिया.
पंजाब की टीम ने बीच के ओवरों में गंवा दिए जल्दी-जल्दी विकेट
पंजाब किंग्स की टीम को इस मुकाबले में दूसरा झटका 65 के स्कोर पर प्रभसिमरन सिंह के रूप में लगा जो 26 रनों की पारी खेलने के बाद अर्जुन तेंदुलकर की गेंद पर LBW आउट हो गए. इसके बाद टीम को 82 के स्कोर पर तीसरा झटका लियम लिविंगस्टन के रूप में लगा जो सिर्फ 10 रन बनाकर पीयूष चावला की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए. पंजाब ने इसके बाद 83 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट अथर्व तायडे के रूप में गंवा दिया जो पीयूष चावला की गेंद पर बोल्ड आउट हुए.
सैम करन ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर खेली धुआंधार पारी और टीम को पहुंचाया 200 के पार
83 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी पंजाब किंग्स की पारी को कप्तान सैम करन ने हरप्रीत सिंह भाटिया के साथ मिलकर ना सिर्फ संभाला बल्कि तेजी के साथ रन बनाते हुए बड़े स्कोर की तरफ भी लेकर जाने का काम किया. पंजाब की टीम ने 15 ओवरों का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 118 रन ही बनाए थे. इसके बाद पारी का 16वां ओवर जो अर्जुन तेंदुलकर ने फेंका उसमें सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया ने मिलकर कुल 31 रन बटोरे और स्कोर को 149 रनों तक पहुंचा दिया.
इसके बाद पंजाब की टीम ने 17वें ओवर में कुल 13 रन बनाए जिससे टीम का स्कोर 162 रन पहुंच गया. पारी के आखिरी 18वें ओवर में पंजाब की टीम को हरप्रीत के रूप में 5वां झटका जरूर लगा लेकिन उन्होंने इसमें कुल 25 रन बटोरने के साथ स्कोर को तेजी के साथ 187 रनों तक पहुंचा दिया.
सैम करन और हरप्रीत सिंह भाटिया के बीच में 5वें विकेट के लिए 50 गेंदों में 92 रनों की तेज साझेदारी देखने को मिली. पंजाब किंग्स की टीम को 6वां झटका सैम करन के रूप में 197 के स्कोर पर लगा जो 29 गेंदों में 4 छक्के और 5 चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.
अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे जीतेश शर्मा ने भी सिर्फ 7 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 25 रनों की तेज पारी खेली. पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का स्कोर बनाया. मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में कैमरून ग्रीन और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरनडॉर्फ और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...