IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन के 8वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम गुवाहटी के बरासपारा के स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला था, जिसमें ओपनिंग जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम 197 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. इस मुकाबले में पंजाब टीम के कप्तान शिखर धवन के बल्ले से बेहतरीन नाबाद 86 रनों की पारी देखने को मिली.
शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने टीम को दी शानदार शुरुआत
राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजू सैमसन ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद पंजाब किंग्स की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने पहले 6 ओवरों में ही टीम के स्कोर को बिना किसी नुकसान के 63 रनों तक पहुंचा दिया.
इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने जहां आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक 28 गेंदों में पूरा किया वहीं वह 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलने के बाद जेसन होल्डर की गेंद पर जॉस बटलर को अपना कैच थमा बैठे. पंजाब किंग्स की टीम को 90 के स्कोर पर पहला झटका लगा. पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भानुका राजपक्षे इस मैच में धवन के एक शॉट पर घायल होने की वजह से 1 के निजी स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए.
जीतेश शर्मा ने दिया धवन का बखूबी साथ
पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने मैदान पर उतरने के बाद कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर स्कोर की गति को लगातार बरकरार रखने का काम किया. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 33 गेंदों में 66 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. जीतेश इस मुकाबले में 16 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए.
कप्तान शिखर धवन इस मुकाबले में अंत तक बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 86 रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. पंजाब की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 197 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही. राजस्थान की तरफ से इस मुकाबले में जेसन होल्डर ने 2 जबकि रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट हासिल किया.
यह भी पढ़ें...