PBKS vs GT Pitch Report: आज मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. बहरहाल, पंजाब किंग्स की नजर सीजन की तीसरी जीत दर्ज करने पर होगी. जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी गेंद पर मिली हार को भूलाकर जीत दर्ज करना चाहेगी, लेकिन मोहाली की पिच कैसी होगी?


क्या पिच से गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजी होगी आसान?


दरअसल, इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान रही है. मोहाली की विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बड़े शॉट लगाते हैं. इसके अलावा आंकड़े बताते हैं कि इस मैदान पर अमूमन बड़े स्कोर बनते हैं. हालांकि, रनों का पीछा करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं. इस कारण दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने चाहेंगे. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 200 रनों का आंकड़ा छूना चाहेगी.


पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-


शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम क्यूरन, नाथन एलिस, मोहित राठी, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.


गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-


रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल.


दोनों टीमों की नजर सीजन की तीसरी जीत पर


हार्दिक पांड्या की अगुवाली वाली गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. जबकि पंजाब किंग्स छठे नंबर पर है. हालांकि, शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में पंजाब किंग्स से ऊपर है.


ये भी पढ़ें-


PBKS vs GT: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और मैच प्रिडिक्शन, जानें पंजाब-गुजरात मैच की सारी डिटेल्स


6 छक्के और 2 चौके, इस सीजन आग उगल रहा है धोनी का बल्ला, 214 के स्ट्राइक रेट से बना रहे रन