PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स के लिए 'सिर दर्द' बन गए हैं स्पिन गेंदबाज, धर्मशाला में बन सकते हैं खतरा
IPL 2023: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का 64वां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ संभलकर खेलने की जरूरत होगी.
IPL 2023 PBKS vs DC 64th Match: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में मैच खेला जाएगा. आईपीएल 2023 में दोनों ही टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगी. दिल्ली पॉइंट्ल टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसने अब तक खेले 12 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं. दिल्ली के लिए स्पिन गेंदबाज सबसे बड़ी चुनौती रहे हैं. उसे पंजाब के खिलाफ भी स्पिनर्स के खिलाफ सावधान रहना होगा. दिल्ली ने इस सीजन में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 37 विकेट गंवाए हैं. यह किसी भी दूसरी टीम से ज्यादा हैं.
पंजाब के खिलाफ दिल्ली को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली की टीम 136 रन ही बना सकी थी. इस दौरान दिल्ली ने 6 विकेट स्पिन बॉलर्स के खिलाफ गंवाए. पंजाब के हरप्रीत बरार ने 4 विकेट लिए थे. जबकि राहुल चाहर ने 2 विकेट हासिल किए थे. लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हरप्रीत ने दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर, फिलिप साल्ट, राइली रूसो और मनीष पांडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
पंजाब के गेंदबाज हरप्रीत बरार इस सीजन के 11 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. जबकि राहुल चाहर ने 7 विकेट लिए हैं. ये दोनों ही गेंदबाज दिल्ली के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. पिछले मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी दो विकेट लिए थे. लिहाजा यह तिकड़ी एक बार फिर दिल्ली पर भारी पड़ सकती है. टीम के कप्तान वॉर्नर को नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी.
बता दें कि पंजाब किंग्स ने इस सीजन में 12 मैच खेलते हुए 6 में जीत दर्ज की है. उसे 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. जबकि दिल्ली सबसे निचले स्थान पर है.
यह भी पढ़ें : LSG vs MI: मुंबई के खिलाफ 19वें ओवर में नवीन पर जमकर पड़े रन, गंभीर नहीं कर पाए बर्दास्त, रिएक्शन वायरल