DC vs PBKS Probable Playing XI: आईपीएल 2023 का 64वां मैच आज 17 मई, बुधवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी. प्लेऑफ की लिहाज से यह मैच पंजाब के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि दिल्ली पहले ही एलीमिनेट हो चुकी है. हालांकि दिल्ली भी मैच जीतने की पूरी कोशिश में होगी. इस मैच के लिए दोनों टीमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं, हम आपको बताएंगे.
दोनों टीमें इस सीज़न अपना-अपना 13वां लीग मैच खेलेंगी. इससे पहले भी दोनों ही टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की थी. ऐसे में पंजाब पिछली प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है, जबकि दिल्ली की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दिल्ली इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ का टेस्ट कर सकती है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ सफराज़ खान से लेकर कुछ खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. वहीं मनीष पांडे को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाज़ी- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
पहले गेंदबाज़ी- शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, सिकंदर रजा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, ऋषि धवन, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- ऋषि धवन, अथर्व ताडये, नाथन एलिस, मैथ्यू शॉर्ट, भानुका राजापक्षे.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
पहले बल्लेबाज़ी- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, मनीष पांडे, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
पहले गेंदबाज़ी- डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, अमन हकीम खान, अक्षर पटेल, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार.
इम्पैक्ट प्लेयर्स- मनीष पांडे, कुलदीप यादव, सरफराज़ अहमद, प्रियम गर्ग, ललित यादव
ये भी पढ़ें...
‘मोहसिन का शानदार आखिरी ओवर...’, 11 रन डिफेंड करने वाले गेंदबाज के मुरीद हुए दिग्गज