IPL 2023: इस आईपीएल सीजन का 18वां मैच पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच पंजाब के घरेलू मैदान यानी मोहाली में खेला जाएगा. पंजाब और गुजरात दोनों टीमों ने अभी तक 3-3 मैच खेले हैं और दोनों ने ही 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं, दोनों ही टीम अपना पिछला मैच हार कर इस मैच में उतरेंगी. गुजरात की टीम काफी मजबूत और बैलेंस नजर आ रही है तो वहीं पंजाब की टीम इस मैच में पहले से ज्यादा मजबूत नजर आएगी, क्योंकि दो खास प्लेयर लियम लिविंग्सटन और कगिसो रबाडा उनके साथ जुड़ चुके हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इस मैच में किन 5 खिलाड़ियों पर सभी की सबसे ज्यादा नजरें होंगी.
प्रभसिमरन सिंह - पंजाब के इस ओपनर बल्लेबाज ने शुरुआती मैचों में तेज रन बनाकर सभी को काफी प्रभावित किया है. ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स के सामने यह खिलाड़ी कैसी बल्लेबाजी करता है.
विजय शंकर - गुजरात टाइटन्स के इस खिलाड़ी ने पिछले मैच में काफी बढ़िया पारी खेली थी और अपनी टीम को 200 रनों के पार पहुंचाया था, लेकिन रिंकू सिंह द्वारा आखिरी ओवर में लगाए गए 5 छक्कों ने विजय शंकर की पारी को छिपा दिया. ऐसे में पंजाब के खिलाफ विजय शंकर पर सभी की नजरें होंगी कि क्या यह खिलाड़ी फिर से 3डी परफॉर्मेंस दे पाता है या नहीं.
लियम लिविंग्सटन - पंजाब की टीम ने उनके इंग्लैंड के शानदार ऑलराउंडर लियम लिविंग्सटन आ चुके हैं. ऐसे में गुजरात की लय को बिगाड़ने का काम लिविंग्सटन अपने बल्ले और गेंद दोनों के साथ कर सकते हैं. लिहाजा, इस खिलाड़ी पर भी सभी फैन्स की नजरें होगी.
साईं सुदर्शन - गुजरात के इस खिलाड़ी को जब-जब मौका मिला है, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में यह देखना काफी मजेदार होगा कि साई सुदर्शन अपनी टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
कगिसो रबाडा - आईपीएल को शुरू हुए लगभग 15 दिन हो चुके हैं. ऐसे में फैन्स कगिसो रबाडा को तो जरूर मिस कर रहे होंगे. अब वो भी अपनी टीम पंजाब किंग्स के साथ जुड़ चुके हैं. गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच में अगर रबाडा खेलते हैं तो फैन्स की नजरें उन पर जरूर होंगी.
17 अप्रैल को विराट सेना के सामने होगी धोनी की टीम, चिन्नास्वामी में टिकट के लिए मची होड़